एक्सप्लोरर
Coronavirus in Jabalpur: ओमिक्रॉन के खतरे से बचा हुआ है जबलपुर, एक भी कोरोना के मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की नहीं आई नौबत
जबलपुर जिले में रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 21 नए मामले जबलपुर में सामने आ चुके हैं. लिहाजा जिला प्रशासन अब आने वाले संकट से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गया है.
![Coronavirus in Jabalpur: ओमिक्रॉन के खतरे से बचा हुआ है जबलपुर, एक भी कोरोना के मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की नहीं आई नौबत Coronavirus in Jabalpur: Omicron case not found in Jabalpur, 21 new corona cases came on Tuesday ann Coronavirus in Jabalpur: ओमिक्रॉन के खतरे से बचा हुआ है जबलपुर, एक भी कोरोना के मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की नहीं आई नौबत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/0fcf78a18639f7dceac72dd86e5aa45a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जबलपुर में बढ़े रहे हैं कोरोना के केस
Coronavirus in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आई है. दरअसल जो लोग विदेश से लौटकर जबलपुर आए थे, उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट नेगेटिव आई है यानी कि आज तक जिले में ओमीक्रॉन की एंट्री नहीं हुई है. हालांकि इसमें से कुछ लोग कोविड पॉजिटिव हुए थे. जानकारी के मुताबिक पिछले साल नवंबर और दिसंबर महीने में 800 से ज्यादा लोग विदेशों से जबलपुर आए थें लेकिन किसी में भी ओमिक्रॉन का संक्रमण नहीं पाया गया.
चिंताजनक बात यह है कि जबलपुर जिले में रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 21 नए मामले जबलपुर में सामने आ चुके हैं. लिहाजा जिला प्रशासन अब आने वाले संकट से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गया है. जबलपुर संभाग के स्वास्थ्य संचालक डॉ. संजय मिश्रा का कहना है कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अब जबलपुर में निजी अस्पतालों को भी तैयार किया जा रहा है. इसके लिए निजी अस्पतालों के डॉक्टरों से एक आपात बैठक की जा रही है.
अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ एक भी मरीज
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अगर मरीजों की संख्या में इजाफा होता है तो उसे कैसे निपटना है, इसकी क्या तैयारियां अभी से करनी होगी, इस पर चर्चा की जाएगी. डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि एक अच्छी बात यह है कि अब तक जितने भी संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है. वैक्सीनेशन के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं, लेकिन आने वाले संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)