Omicron New Variant: मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट BA.2 के मामलों की पुष्टी, अब तक इतने मरीज मिले
ओमिक्रोन वेरिएंट के 'बीए.2' सब लीनिएज के 21 मामलों में से छह मरीजों के फेफड़ों पर 50 प्रतिशत तक असर देखने को मिला है. इस नए वेरिएंट के 21 मरीजों में से तीन अस्पताल में भर्ती हैं.
![Omicron New Variant: मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट BA.2 के मामलों की पुष्टी, अब तक इतने मरीज मिले Coronavirus news new variant of Omicron BA.2 has also surfaced 21 patients found in Madhya Pradesh Indore Omicron New Variant: मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट BA.2 के मामलों की पुष्टी, अब तक इतने मरीज मिले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/f654ded906586adca2d9055701be646a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron New Variant: कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले अभी आना कम भी नहीं हुए थे कि अब इसका भी एक नया वेरिएंट सामने आया है. इस ओमिक्रोन के 'बीए.2' वेरिएंट ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है. एमपी में इस बीमारी के 21 मरीज मिले है, जो कि एक चिंता की बात है.
6 जनवरी को हुआ था खुलासा
दरअसल एक प्राइवेट हॉस्पिटल के लैब की जांच में पिछले 18 दिन के दौरान ओमिक्रोन के 'बीए.2' वेरिएंट का खुलासा हुआ है. वहीं इस वेरिएंट के 21 मरीजों में छह बच्चे भी शामिल हैं. शहर के ‘श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ (सैम्स) के संस्थापक अध्यक्ष विनोद भंडारी ने सोमवार को बताया,"केंद्र सरकार की मान्यताप्राप्त हमारी मॉलिक्यूलर वायरोलॉजी डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च लैब में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के बीए.2 सब लीनिएज के 21 मामले मिले हैं. ये मामले मिलने की शुरुआत छह जनवरी से हुई है."
50 फीसदी तक फेफडों पर कर रहा असर
उन्होंने बताया कि ओमिक्रोन वेरिएंट के 'बीए.2' सब लीनिएज के 21 मामलों में से छह मरीजों के फेफड़ों पर एक प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक असर देखने को मिला है. भंडारी ने बताया कि इन 21 मरीजों में से तीन अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 18 अन्य को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि इन 21 मरीजों में शामिल 15 एडल्ट वैक्सीनेटेड थे.
'जल्द लगवाएं वैक्सीन'
भंडारी ने कहा, "हम सभी पात्र लोगों से अपील करते हैं कि वे कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन और इसके बूस्टर डोज जल्द से जल्द लें." गौरतलब है कि इंदौर, प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 1,86,216 मरीज मिले हैं जिनमें से 1,409 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
Indore News: इंदौर में पीड़िता का केस लड़ रहे वकील ने ही किया दुष्कर्म, दर्ज हुआ केस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)