Flying School in MP: मध्य प्रदेश में देश का पहला निजी हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग सेंटर खुलने जा रहा है.इस सेंटर की शुरुआत खजुराहो में होने जा रही है.मई महीने से हेलीकाप्टर उड़ाने के इच्छुक लोगों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.हेलीकाप्टर उड़ाने का शौक रखने वाले युवक-युवतियां 50 लाख रुपये की भारी भरकम राशि खर्च कर हेलीकाप्टर उड़ाना सीख सकते हैं. मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को छूट भी दी जाएगी.


बता दें कि खजुराहो में इंडियन फ्लाइंग स्कूल की शुरुआत के बाद अब हेलीकाप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.खजुराहो में हेलीकाप्टर ट्रेनिंग सेंटर देश का पहला निजी ट्रेनिंग सेंटर होगा.इस ट्रेनिंग सेंटर पर हेलीकाप्टर उड़ाना सीखने के लिए 50 लाख रुपये की फीस निर्धारित की गई है.खास बात यह है कि यदि युवा-युवतियां मध्य प्रदेश के हैं तो उन्हें 50 लाख रुपए की निर्धारित फीस में पांच प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी,जबकि बुंदेलखंड के लोगों को एयर एंबुलेंस में भी छूट दी जाएगी.इस ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत मई में हो जाएगी. 


50 लाख रुपए ट्रेनिंग फीस
बता दें कि हेलीकाप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग लेने वालों को 50 लाख रुपए की भारी भरकम फीस चुकाना होगी.अकादमी में छोटे विमान उड़ाने की आठ महीने की ट्रेनिंग फीस 45 लाख रुपये निर्धारित की गई है,जबकि नौ माह की ट्रेनिंग फीस 50 लाख रुपये रखी गई है.पहले बैच में 25 युवा ट्रेनिंग लेंगे. एक बैच में 100 युवा हेलीकाप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग ले सकेंगे.फ्लाई ओला एविएशन के कार्पोरेट अफेयर्स की डायरेक्टर डॉक्टर मोनिका तिवारी के अनुसार दो हेलीकाप्टर खजुराहो पहुंच गए हैं,जबकि एक हेलीकाप्टर अभी भोपाल में है.


इन विमानों से दी जाएगी ट्रेनिंग
खजुराहो एयरपोर्ट पर फ्लाईओला एविएशन एकेडमी सी-98 सुपरकिंग्स, बी-200 एयरक्रॉफ्ट जैसे विमानों से प्रशिक्षण दिया जाएगा.फ्लाई ओला के प्रबंधक निदेशक एस राम ओला के अनुसार पूरे एशिया में ऐसा कोई संगठन नहीं है,जो इन विमानों से प्रशिक्षण दे रहा हो.भारत के सभी छात्रों को हाई परफॉरमेंस एयरक्रॉफ्ट से प्रशिक्षण लेने के लिए अब देश से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.कंपनी अपने 10 छोटे विमानों से प्रशिक्षण देगी.