Covid-19 in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, पिछले एक हफ्ते के आंकडे़ हैं बेहद चौंकाने वाले
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले एक हफ्ते में हर दिन इजाफा देखने को मिला है. बीेत दो दिनों से तो यहां 11 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
Covid-19 in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश राज्य में भी कोरोना की रफ्तार डरा रही है. यहां संक्रमण के मामलों में हर दिन चौंकाने वाला इजाफा हो रहा है. बीते दिन भी कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि प्रदेश में मरीजों की मौत के मामले कम है जो की राहत की बात है. चलिए यहां जानते हैं मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिनों में संक्रमण का ग्राफ कैसा रहा है.
रविवार (23 जनवरी )
24 घंटे में कोरोना के 11,253 नए मामले आए
8 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई
फिलहाल 67,136 मरीजों का चल रहा है इलाज
पिछले 24 घंटे में 5,497 मरीज हुए स्वस्थ
शनिवार( 22 जनवरी)
कोरोना के 11,274 नए मामले दर्ज किए गए.
5 मरीजों की मौत हुई
शुक्रवार (21 जनवरी)
कोरोना संक्रमण के 9,603 नए मामले
इस दौरान 04 मरीजों की मौत हुई.
गुरुवार (20 जनवरी)
संक्रमण के 9,385 नए मामले दर्ज किए गए.
इस दौरान और 01 मरीजों की मौत हुई.
बुधवार (19 जनवरी)
कोरोना के 7,597 नए मामले आए
इस दौरान 05 मरीजों की मौत हुई
मंगलवार (18 जनवरी)
कोरोना के 7,154 नये मामले आये
इस दौरान 02 मरीजों की मौत हुई
सोमवार (17 जनवरी)
कोरोना के 6,970 नये केस आए
इस दौरान किसी मरीजों की मौत नहीं हुई
मध्य प्रदेश राज्य के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. 17 जनवरी के बाद से यहां हर दिन मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. बीते दो दिनों से तो प्रदेश में 11 हजार सेज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं जो बेहद चिंताजनक. वहीं प्रदेश सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें