Covid-19 in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश राज्य में भी कोरोना की रफ्तार डरा रही है. यहां संक्रमण के मामलों में हर दिन चौंकाने वाला इजाफा हो रहा है. बीते दिन भी कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि प्रदेश में मरीजों की मौत के मामले कम है जो की राहत की बात है. चलिए यहां जानते हैं मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिनों में संक्रमण का ग्राफ कैसा रहा है.


रविवार (23 जनवरी )


24 घंटे में कोरोना के 11,253 नए मामले आए


8 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई


फिलहाल 67,136 मरीजों का चल रहा है इलाज


पिछले 24 घंटे में 5,497 मरीज हुए स्वस्थ


शनिवार( 22 जनवरी)


कोरोना के  11,274 नए मामले दर्ज किए गए.


5 मरीजों की मौत हुई


शुक्रवार (21 जनवरी)


कोरोना संक्रमण के 9,603 नए मामले


इस दौरान 04 मरीजों की मौत हुई.


गुरुवार (20 जनवरी)


संक्रमण के 9,385 नए मामले दर्ज किए गए.


इस दौरान और 01 मरीजों की मौत हुई.


बुधवार (19 जनवरी)


कोरोना के 7,597 नए मामले आए


इस दौरान 05 मरीजों की मौत हुई


मंगलवार (18 जनवरी)


कोरोना के 7,154 नये मामले आये


इस दौरान 02 मरीजों की मौत हुई



सोमवार (17 जनवरी)


कोरोना के 6,970 नये केस आए


इस दौरान किसी मरीजों की मौत नहीं हुई


मध्य प्रदेश राज्य के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. 17 जनवरी के बाद से यहां हर दिन मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. बीते दो दिनों से तो प्रदेश में 11 हजार सेज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं जो बेहद चिंताजनक. वहीं प्रदेश सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है. 


ये भी पढ़ें


Punjab Weekly Weather Report: पंजाब में बारिश थमते ही शुरू होगा शीत लहर और कोहरे का प्रकोप, जानें- इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम


Punjab Election 2022: ‘सिद्धू के पास दिमाग नहीं है’, अमरिंदर सिंह ने बताया 5 साल पहले सोनिया गांधी से क्या कहा था