Madhya Pradesh News: तीसरी लहर पर सीएम शिवराज ने कहा - किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है प्रदेश
Madhya Pradesh News: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अस्पतालों का जायजा लिया.
Madhya Pradesh News: कोरोना का कहर एक बार फिर से जारी है. देश भर में रोजाना कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी लगातार बना हुआ है.
मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को साफ तौर पर कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन साथ ही राज्य सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. अस्पतालों में आईसीयू बेड्स, ऑक्सीजन बेड्स, वेंटिलेटर पूरी तरह से तैयार रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 15- 18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन की तैयारियां का उन्होंने निजी तौर पर जाकर जायजा लिया है. सीएम शिवराज ने आज भोपाल में हमीदिया अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर रोकने की तैयारियों के संदर्भ में व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया.
उन्होंने कहा कि हमीदिया अस्पताल में कोरोना को लेकर तैयारियां संतोषजनक हैं. दवाएं, उपकरण, ऑक्सीजन आदि की चाक-चौबंद व्यवस्था है. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि सतर्कता और सावधानी से इस संक्रमण की तीसरी लहर आने ना दें, मैं आशा करता हूं कि इन व्यवस्थाओं की जरूरत ना पड़े. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए विशेष रूप से वार्ड तैयार किए गए हैं. हमें सतर्क रहना है और सावधान भी. अस्पतालों में सभी उपकरणों को संचालित करके जांच परख लेना है कि कहीं कोई कमी न रह जाए. दवाइयां भी एक महीने की जरूरत के हिसाब से व्यवस्थित रखी जाए हैं. उन्होंने कहा कि नए वर्ष को संयमित तरीके से मनायें. उत्साह में संयम न खोयें. स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें.
बता दें कि राज्य में लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण अभियान की सफलता पर सीएम शिवराज ने लोगों का आभार भी जताया है साथ ही जिन लोगों ने अब तक टीके नहीं लिए हैं, उन्हें जल्द से जल्द टीके लेने को कहा गया है. गौरतलब है कि प्रदेश में कुल पात्र नागरिकों में 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में सफलता हासिल हुई है, अब तक 10 करोड़ 20 लाख 92 हजार 641 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 5 करोड़ 20 लाख 77 हजार 158 नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 5 करोड़ 15 हजार, 483 नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है.
इसे भी पढ़ें :
दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर पर CBI रेड, NHAI अधिकारी को रिश्वत देने से जुड़ा है मामला