MP Cow Smuggling: लहसुन की आड़ में गौ तस्करी, गौ सेवकों ने गायों से भरा ट्रक पकड़ने के बाद ड्रायवर के साथ की ये हरकत
Cow Smuggling in MP: मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा में लहसुन की आड़ में गो तस्करी कर रहे एक ट्रक को गो सेवकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ट्रक में लगभग 40 गोवंशों को ठूस-ठूस कर रखा गया था.
Cow Smuggling News: सिवनी मालवा में लहसुन की आड़ में गो तस्करी (Cow Smuggling) कर रहे एक ट्रक को गो सेवकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस ट्रक में 40 से अधिक गोधन बेतरतीब तरीके से ठूस-ठूस कर रखा गया था. गो वंशों को पुलिस थाने लाने के बाद उनका इलाज भी किया गया. इनमें से दो बछड़े मृत अवस्था में पाए गए.
सख्त कार्रवाई के लिए गो सेवक की बहस
जब भाजपा विधायक को इसकी सूचना मिली तो वे भी थाने पहुंच गए. जहां गो सेवकों ने विधायक से जमकर बहस की. गो सेवकों का कहना था कि सिवनी मालवा क्षेत्र में लगातार गौ तस्करी की घटनाएं बढ़ रही है. इस पर विधायक को सख्त रुख अपना कर कार्रवाई करवाना चाहिए.
[tw]
[/tw]गो सेवकों ने ड्रायवर को रस्सी से बांधा
गो सेवक नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि आजाद नगर के पास से हमारे कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी का पीछा किया, जिसमे गोवंश भरे हुए थे. लहसुन से भरी आयशर में कुछ जगहों पर सांस लेने के लिए जगह बनाई गयी थी और अंदर से गायों के पैर पटकने की आवाज आ रही थी. शंका होने पर गो भक्तों ने तत्काल ट्रक को रोककर ड्राइवर को रस्सी से बांध दिया.
पुलिस पर भी लगाया मिलीभगत का आरोप
इसके बाद थाना प्रभारी को सूचना देकर ट्रक में भरे गो वंश को नीचे उतारा, जिनमें से चार गोवंश की मौत हो गई थी. गो सेवक सोलंकी ने आरोप लगाया की तस्करी में पुलिस प्रशासन मिला हुआ है. प्रशासन इस मामले में ध्यान नहीं दे रहा है न ही स्थानीय विधायक इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने मांग की इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
विधायक ने बताया गंभीर मामला
स्थानीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा की चोरी छुपे इस तरह से गौ तस्करी की जा रही थी. जिस तरह से ट्रक के पीछे लहसुन भर कर उसमें गो वंश ले जाया जा रहा है, यह गंभीर मामला है. उन्होंने गो सेवकों को धन्यवाद दिया और कहा की मैंने प्रशासन को कड़ी कारर्वाई करने के निर्देश दिए हैं.
गो सेवक लिंचिंग को दे चुके हैं अंजाम
गौरतलब है कि पिछले वर्ष गौ तस्करों को पकड़ने के बाद उनके साथ पिटाई की गई थी, जिससे एक तस्कर की मौत भी हो गई थी. इसके बाद लगभग 12 लोगों पर आपराधिक मामला भी दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें- MP News: कमलनाथ के 'मदिरा प्रदेश' वाले बयान पर बवाल, कई जगह फूंका गया पुतला