Ujjain News: क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ शनिवार को भगवान महाकाल (Bhagwan Mahakal) की भक्ति में रंगे हुए नजर आए. दोनों ने विधि विधान के साथ भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की. इसके पहले वे भस्म आरती में भी शामिल हुए. ऐसी मान्यता है कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.इसके अलावा भस्मा आरती में दर्शन करने मात्र से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है.


उज्जैन में महाकाल के दरबार में खिलाड़ी


भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लगातार भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं.सबसे खास बात यह है कि सभी खिलाड़ी परिवार के साथ भगवान महाकाल के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.शनिवार को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. दोनों ने भस्मा आरती में भी शामिल होकर भगवान महाकाल की अराधना की.पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.इसके अलावा भस्मा आरती में दर्शन करने मात्र से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है.भगवान महाकाल तीनों लोकों के स्वामी हैं.उनका आशीर्वाद पाकर श्रद्धालु धन्य हो जाते हैं. 






भस्म आरती में महाकाल के अद्भुत दर्शन


भगवान महाकाल के दरबार में ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली भस्मारती विश्व भर के शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती है.ब्रह्म मुहूर्त में सबसे पहले भगवान महाकाल का दूध,दही,फलों के रस से स्नान कराया जाता है.इसके बाद भगवान का सूखे मेवे,भांग से श्रृंगार होता है. इसके पश्चात महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा भस्म रमाई जाती है.द्वादश ज्योतिर्लिंग को में एकमात्र राजाधिराज भगवान महाकाल ही भस्म से स्नान करते हैं. 


ये भी पढ़ें


MP Politics: कांग्रेस विधायकों के खिलाफ बीजेपी ने दिया विशेषाधिकार हनन की सूचना, इन लोगों ने किए हैं दस्तखत