इंदौर: पुलिस ने अवैध हथियारों के तस्करों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए गए 3 लोगों के पास से 15 अवैध पिस्टल, 590 अधबनी बैरल बरामद किया है. पकड़े गए ये तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध हथियार की तस्करी किया करते थे.


पुलिस को कैसे मिली सफलता


इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बुधवार प्रेस वार्ता कर बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खंडवा रोड पर तेजाजी नगर क्षेत्र में सिकलीगर अवैध हथियार खरीद फरोख्त करने वाला है. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच डीसीपी ने एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 07 देसी पिस्टल और 03 जिंदा कारतूस मीले. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अकाल सिंह सिकलीगर के रूप में हुई. पूछताछ में अकाल सिंह ने लेंथ मशीन पर अपराधियों के ऑर्डर के आधार पर पिस्टल बना कर प्रदेश के विभिन जिलों में अवैध हथियार बेचने की बात स्वीकार की.  


अकाल सिंह सिकलीगर से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि प्रेम सिंह और कृष्णकांत नसम भी उसकी गिरोह में शामिल हैं. पुलिस ने उन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उन दोनों के कब्जे से 360 नग बैरल और 155 नग चौरस पाइप बरामद हुई. तीनों आरोपीयो से पुलिस ने 15 अवैध देसी पिस्टल, 590 बैरल जब्त किए हैं. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में और भी अवैध हथियार की तस्करी करने वाले उसकी गिरफ्त में आ सकते हैं.


यह भी पढ़ें


MP News: मध्य प्रदेश में अब तीसरे बच्चे के लिए भी मिलेगा प्रसव अवकाश, हाई कोर्ट ने दिया आदेश


MP News: ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवराज ने टाली विदेश यात्रा, जानिए क्या करने जाने वाले थे अमेरिका-ब्रिटेन