Sana Khan Murder Case: सना खान हत्याकांड में एक और खुलासा, आरोपी पति अश्लील वीडियो-तस्वीरों से करता था ब्लैकमेल
Sana Khan Murder: अल्पसंख्यक मोर्चा की नागपुर की पदाधिकारी सना खान की जबलपुर 2 अगस्त को हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने उसके पति और सहयोगी को गिरफ्तार किया था.
MP News: जबलपुर-महाराष्ट्र की बीजेपी नेता सना खान की हत्या का आरोपी पति भले ही गिरफ्तार हो गया है लेकिन उसका शव आज तक बरामद नहीं हुआ है. अब इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस की एफआईआर से एक और खुलासा हुआ है. नागपुर की मानकापुर पुलिस ने सना के पति अमित साहू और उसके साथी राजेश सिंह के अलावा कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग सेक्सटॉर्शन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
यहां बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की नागपुर की पदाधिकारी सना खान की जबलपुर 2 अगस्त को हत्या कर दी गई थी. सना खान की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति अमित साहू और सहयोगी राजेश सिंह को गिरफ्तार किया था.
आरोपी अमित साहू ने बिलहरी स्थित अपने फ्लैट में सना खान की डंडे से हत्या करने के बाद उसका शव हिरण नदी में फेंक दिया था. तमाम कोशिशें के बावजूद भी पुलिस सना खान की लाश को अभी तक बरामद नहीं कर सकी है.
इसी बीच सना खान की मां ने आरोप लगाया है कि अमित साहू अपने साथियों के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करता था.आरोपी अमित ने धोखे से सना खान की कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर ली थीं. इन्हीं फोटो को दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था.भाजपा नेत्री सना खान की मां ने नागपुर पुलिस में की शिकायत में कहा है कि आरोपी अमित साहू धमकी देकर हनी ट्रैप के लिए दबाव बनाता था.वह दबाव बनाकर नेताओं और व्यापारियों के पास सना खान को भेजता था. सना खान के साथ अन्य लोगों के वीडियो बनाने का भी खुलासा हुआ है.
नागपुर पुलिस ने भाजपा नेत्री सना खान की हत्या के मामले में रविवार (20 अगस्त) को आरोपी अमित साहू और उसके साथियों के खिलाफ
अवैध वसूली, साजिश रचने और आईटी एक्ट के तहत एक और एफआईआर दर्ज की है.नागपुर मानकापुर पुलिस ने अमित साहू के खिलाफ अपराध क्रमांक 287/ 2023 के तहत धारा 384, 386, 389, 120,354, 34, भादवि 66(ई ) 67, 67 ( अ ) आई.टी एक्ट का मामला दर्ज किया है.
बताया जाता है कि महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी अमित साहू भाजपा नेत्री सना खान की अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रकम की डिमांड करता था. मुख्य आरोपी पप्पू उर्फ अमित साहू हनी ट्रैप गैंग चलाता था. इस गैंग द्वारा जबलपुर और नागपुर में कई प्रतिष्ठित लोगों, व्यापारियों तथा नेताओं से अवैध वसूली की संभावना है.हनी ट्रैप गिरोह में जबलपुर और नागपुर से जुड़े कई लोगों के शामिल होने का अंदेशा है.