इंदौर: द्वारकापुरी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की सनसनी खेज वारदात सामने आई है.वहां एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई.पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर मामले का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि लड़की का बयान ठीक नहीं लग रहा है.
इंदौर शहर की सुरक्षा पर सवाल
इंदौर शहर में करीब 10 दिन बाद प्रवासी भारतीय सम्मेलन भव्य स्तर पर होने जा रहा है. इंदौर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा भी कर रही है.वहीं दूसरी ओर लुटेरे भी पुलिस को चुनौती देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बुधवार को दिनदहाड़े ही एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
फरियादी नाबालिग लडकी के पिता संतोष विश्वकर्मा ने बताया के वह एक गुरुशंकर नगर में रहते हैं.दोपहर में घर पर कोई नहीं था, केवल उनकी नाबालिग लड़की अकेली घर के पार्किंग में कुछ काम कर रही थी. उसी दरमियान करीब चार लोग आए और उसके चेहरे पर कपड़ा डाल दिया और घर में दाखिल होकर घर की अलमारी में रखे करीब 45 हजार रुपये और सोने की एक झुमकी निकाली और फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस दौरान बदमाश करीब 25 मिनट तक उनके घर में रहे. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उनकी लड़की को एक डंडे से सिर में मारा भी. इससे वह बेहोश हो गई थी.इसकी जानकारी जब हमे लगी तो हमने पुलिस को इसकी सूचना दी.
क्या बताया है लड़की के माता-पिता ने
वहीं एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया की लड़की के माता-पिता ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पूरी घटना द्वारकापुरी क्षेत्र के गुरूशंकर नगर की है. वहां पर दोपहर 11 से 12 बजे की घटना बताई जा रही है.सूचना मिलते ही थाने का बल सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.लड़की द्वारा करीब चार लोग द्वारा घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है.फरियादी के अनुसार करीब 45 हजार रुपये और एक सोने की बाली ले जाना बताया जा रहा है.चूंकि घटना दोपहर की है जिसे लेकर जांच की जा रही है. आसपास के रहने वालों से पूछताछ की जा रही है.क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी लिए गए हैं. हालाकि लड़की के बयानों में कुछ संदेह है.उसे क्लियर करने की कोशिश की जा रही है.फिलहाल लूट की घटना का का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें