Crocodile Attack: सोन नदी में पानी पी रहे बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने किया हमला, खींचकर गहरे पानी में ले गया, तलाश में जुटी टीम
MP News: सिंगरौली के गढवा थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि तमई गाँव निवासी रामधन सोन नदी के किनारे गड्डा खोदकर पानी पी रहा था,उसी समय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया औक उे गहरे पानी में खींच ले गया.
![Crocodile Attack: सोन नदी में पानी पी रहे बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने किया हमला, खींचकर गहरे पानी में ले गया, तलाश में जुटी टीम Crocodile attacked on man Dragged into Deep water of Son river in Singrauli of MP, Rescue operation is on ANN Crocodile Attack: सोन नदी में पानी पी रहे बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने किया हमला, खींचकर गहरे पानी में ले गया, तलाश में जुटी टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/16/b3eeb545e9a6a94e61c10d63b1fcce511689497619732584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गढवा थाना क्षेत्र के क्योटली गांव के सोन नदी पर पानी पीने गए एक बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. मगरमच्छ 55 साल के रामधन केवट को नदी के अंदर खींच कर ले गया. आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने स्थानीय प्रशासन को जानकारी देकर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया और सोन नदी में बुजुर्ग की तलाश शुरू की.यह घटना शनिवार शाम की है. रविवार दोपहर तक पीड़ित का कोई पता नहीं चला था.उसकी तलाश में राहत और बचाव टीमें लगी हुई थीं.
कहां और कब हुई यह घटना
जानकारी के मुताबिक, गढवा थाना क्षेत्र के गांव तमई का रहने वाला रामधन केवट (उम्र 55 साल) सोन नदी में नाविक था. जब उसे प्यास लगी तो वह सोन नदी के किनारे पानी पीने के लिए चला गया. नदी के किनारे पर रेत में गड्डा खोदकर जैसे ही रामधन ने पानी पीना शुरू किया तो नदी के पानी में छिप कर बैठे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. मगरमच्छ उसे पानी के अंदर खींच कर ले गया.घटना शनिवार की शाम पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है.
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब यह वाकया देखा तो वह उसे बचाने के लिए नदी किनारे पहुंचे, तब तक मगरमच्छ रामधन को पानी के अंदर ले जा चुका था.ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.इस सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया और सोन नदी में नाविक रामधन की तलाश शुरू की.रविवार की दोपहर तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी अभी तक बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल सका था.
बुजुर्ग की तलाश में जुटी हैं टीमें
गढवा थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि तमई गाँव निवासी रामधन सोन नदी के किनारे गड्डा खोदकर पानी पी रहा था,उसी समय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. मगरमच्छ उसे गहरे पानी में खींच कर ले गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नदी में रामधन की खोज का काम अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)