Sehore News: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में चुनावी साल में सरकार ने किसानों के लिए सौगातों का पिटारा खोल रखा है.जहां समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज खरीदी जा रही है, वहीं उन्हें बीते दिनों में बौसम बारिश और ओले से खराब हुई फसल का मुआवजा भी दिया जाएगा.इन्हीं सौगातों के बीच सरकार ने मध्य प्रदेश के 72 किसानों के बैंक खातों में एक रुपये भेजे हैं, सरकार के इस एक रुपया ने किसानों को असमंजस में डाल दिया है. किसान यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यह एक रुपया किस बात का है. यह असमंजस की स्थिति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के किसानों के साथ है.


एमएसपी पर खरीदी का श्रीगणेश
मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य खरीदी कार्य का श्रीगणेश हो गया है. किसानों को समय पर भुगतान हो इसके लिए भी शासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. इन्हीं प्रयासों के तहत सीहोर जिले के 72 हजार किसानों के खाते में भोपाल एनआईसी से एक रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है.हालांकि सरकार के समर्थन का लाभ लेने के लिए सीहोर जिले के 90 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है.पंजीकृत किसानों में से 72 हजार किसानों के खाते में एक रुपए की राशि पहुंच गई है, लेकिन 12 हजार खोतों में यह एक रुपये की राशि पेडिंग है.वहीं साढ़े तीन सौ किसानों के खाते में ट्रांजेक्शन फेल हो गया है. 


सीहोर में 210 केंद्रों पर हो रही है खरीदी
बता दें समर्थन मूल्य के तहत सीहोर जिले में 210 समर्थन केंद्रों पर किसानों से उनकी उपज की खरीदी की जा रही है.सीहोर जिले में 90 हजार 74 किसानों ने समर्थन के लिए पंजीयन कराया है. वहीं सीहोर जिले में एक लाख 61 हजार 870 मीट्रिक टन उपज की खरीदी का लक्ष्य है.अब तक 18 हजार 875 किसान अपनी उपज बेच चुके हैं.जिला आपूर्ति अधिकारी एसके बोहित के अनुसार 48 हजार 231 किसानों ने स्लॉट बुक कराएं हैं. 


चार हजार किसानों की फसलें खराब
बता दें कि मार्च में सीहोर जिले में बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलें प्रभावित हुई थीं.फसलों के मुआवजे के लिए जिले के तीन हजार 875 किसानों ने बीमा कंपनी को फोन के माध्यम से फसल खराब होने की शिकायत की थी. इन शिकायतों के बाद बीमा कंपनी ने तीन हजार 186 किसानों की फसलों का सर्वे भी किया है. अब सर्वे के लिए महज 689 किसानों की फसलों का सर्वे होना है.


ये भी पढ़ें


MP News: जानवरों की सुविधा के लिए बनेगी साउंडप्रूफ दीवार, भोपाल-नागपुर फोरलेन पर औबेदुल्लागंज के पास होगा निर्माण