इंदौर में चल रही है सीयूईटी की काउंसलिंग में बच्चों का अच्छा खासा रुझान देखने को मिल रहा है.जहां बच्चे बड़ी संख्या में काउंसलिंग में पहुंच रहे हैं, वहीं कई विभागों में सीटें फुल हो रही हैं. दरअसल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर और मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में ख्यात विश्वविद्यालय में से एक है. यहां बेहतर शिक्षा और गुणवत्ता दी जा रही है. यही कारण है की काउंसलिंग में भी ज्यादातर सिम फुल नजर आ रही है.
किन कोर्सेज की सीटें फुल हो गई हैं
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में संचालित यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार को ग्रुप सी के लिए काउंसलिंग हुई. देर शाम तक मिली जानकारी के मुताबिक एमटेक आईटी, एमटेक एआई, एमटेक आईओटी, एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स, एमटेक एनर्जी एंड एनवायरमेंट इंजीनियरिंग की सभी सीटें फुल हो गई हैं. ये सभी पांच वर्षीय अवधि वाले कोर्स हैं.
सीयूईटी काउंसलिंग में रविवार के ब्रेक के बाद सोमवार को सी ग्रुप में आने वाले कोर्स में विद्यार्थियों को एडमिशन देने की प्रक्रिया हुई. पहले चरण में एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग और फिर सामान्य वर्ग के बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया हुई है. ज्यादातर छात्र-छात्राओं ने बीए एलएलबी, बीए इकोनॉमिक्स, एमबीए मैनेजमेंट साइंस, टूरिज्म, ई कामर्स पहली पसंद रही. इसके बाद विद्यार्थियों ने बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, एमबीए फॉरेन ट्रेड के लिए रुचि दिखाई. अब सोमवार को हुई काउंसलिंग के बाद पांच साल के कोर्स एमटेक आईटी,एमटेक एआई, एमटेक आईओटी,एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स, एमटेक एनर्जी एंड एनवायरमेंट इंजीनियरिंग की सभी सीटें फुल हो गई हैं.
कब तक होगी काउंसलिंग
अधिकारियों के मुताबिक लगभग सभी ग्रुप की सीटें फुल हो चुकी हैं. कुछ चुनिंदा कोर्स जिनमें अभी भी सीट खाली हैं उनके लिए दूसरे डोर की काउंसलिंग को लेकर आप जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा फार्मेसी से जुड़े कोर्सेज के लिए मंगलवार को काउंसलिंग की प्रक्रिया की जाएगी.
आईएमएस, आईआईपीएस, लॉ, ईएमआरसी, पत्रकारिता, कॉमर्स, अर्थशास्त्र सहित अन्य विभागों की कुछ सीटों के अलावा बीए साइकोलॉजी, सोशलॉजी, पत्रकारिता और एमएससी इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कुछ सीटें भरना बाकी हैं. फिलहाल पहली काउंसलिंग का मंगलवार को अंतिम दिन है.डीएवीवी के अधिकारियों को उम्मीद है कि शेष बची सीटें भी भर जाएंगी. इससे बाद के चरणों की काउंसलिंग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें