Madhya Pradesh Foundation Day: आज मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उज्जैन के कालिदास अकादमी में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान ध्वज भी फहराया गया. इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.


संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पीएफआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि देश की सुख-शांति में कोई भी खलल पैदा करेगा, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. कार्यक्रम में शामिल उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. मध्य प्रदेश 1 नवंबर को अपना 66वां स्थापना दिवस मना रहा है. यानि आज ही के दिन मध्य प्रदेश की स्थापना हुई थी. 


जानिए कैसे हुआ मध्य प्रदेश का गठन


आज से 66 साल पहले मध्य प्रदेश का गठन हुआ था, लेकिन इसकी स्थापना की कहानी काफी ज्यादा पुरानी है. आयोग के सामने तमाम तथ्यों को रखने के लिए पंडित रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में सभी कौशल नेताओं की बैठक की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि ग्वालियर, कौशल, चंबल और आस पास के सभी हिस्सों को जोड़कर उत्तर प्रदेश जैसा एक बड़ा राज्य बनाया जाएगा. राज्य के पुनर्गठन की जिम्मेदारी द्धारका प्रसाद मिश्र और घनश्याम सिंह गुप्ता को दी गई. ढ़ाई साल तक विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया गया. तब जाकर मध्य प्रदेश का स्वरूप सामने आया. 


ये भी पढ़ें :-


Jinnah Controversy: कांग्रेस नेता ने जिन्ना को बताया देश का गद्दार, कहा- अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दे भगवान


Raju Srivastav ने Aryan Khan को बताया नशेड़ी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर भी कसा तंज