Cyber Crime: इंदौर में आर्मी का कर्नल बनकर महिला से ठगी, यूनिक कोड स्कैन करने का झांसा देकर अकाउंट से उड़ाए एक लाख रुपये
इंदौर में नर्सरी संचालिका को सेना के फर्जी कर्नल ने चपत लगा दी. पौधे मंगवाने के बाद जालसाज ने महिला को पेमेंट मौके पर करने का झांसा दिया. महिला ने आर्मी एरिया में पौधे गाड़ी से भिजवा दिए.
Indore Crime: इंदौर में आर्मी का कर्नल बनकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है. ठगी की घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र में नर्सरी संचालिका के साथ हुई. आर्मी एरिया में पौधे लगवाने के लिए जालसाज ने फोटो शेयर करने को कहा. 31 जनवरी को ठग ने नर्सरी संचालिका से गाड़ी के जरिए पौधे आर्मी एरिया में भिजवाने को कहा और पेमेंट मौके पर करने का झांसा दिया. गाड़ी भरकर पौधे आर्मी एरिया में पहुंच गए. जालसाज ने महिला से पहले एक रुपया अपने खाते में ट्रांसफर करवाए.
आर्मी का कर्नल बनकर महिला के खाते से उड़ाए एक लाख
फिर यूनिक कोड स्कैन करने की बात कहकर महिला के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए. नर्सरी संचालिका ने थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है. फरियादी कृति जोशी शालीमार टाउनशिप इलाके में रहती है. उसने पुलिस को बताया कि लंबे समय से नर्सरी का काम करती है. कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर पौधे खरीदने के लिए एक शख्स का व्हाट्सएप मैसेज आया. शख्स ने खुद को आर्मी का कर्नल बताकर पौधे खरीदने की बात की थी. फर्जी कर्नल ने बताया कि आर्मी एरिया में पौधे लगाने हैं. महिला ठग के झांसे में आ गई और आर्मी एरिया महू के लिए एक गाड़ी भी रवाना कर दी.
पीड़िता की शिकायत पर जालसाज की तलाश में जुटी पुलिस
पौधे पहुंचने के बाद रकम नहीं मिली. महिला ने आरोपी को फोन लगाया. आरोपी ने महिला के क्यूआर कोड मांगकर खाते से एक लाख रुपए निकाल लिया. ठगी का शिकार होने के बाद महिला ने थाना लसूड़िया की शरण ली. डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि शहर में पहले भी आर्मी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की वारदात सामने आ चुकी है. इसलिए जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है. अगर कोई आर्मी या किसी भी अधिकारी के नाम से आपसे लेनदेन करता है तो पहले सुनिश्चित कर लें कि फर्जी तो नहीं है. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जालसाज की तलाश शुरू कर दी है.