Cyclone Dana: एमपी में भी चक्रवाती तूफान 'दाना' मचाएगा तबाही! इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
Dana Cyclone In MP: मौसम विभाग के अनुसार, दाना तूफान के असर की वजह से मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आज और कल यानी 24-25 अक्टूबर को हवा आंधी के साथ बारिश का अनुमान है.
![Cyclone Dana: एमपी में भी चक्रवाती तूफान 'दाना' मचाएगा तबाही! इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट Cyclone Dana MP Weather Update Today IMD Issued Storm and Rain alert in Indore Bhopal Khandwa Sehore ANN Cyclone Dana: एमपी में भी चक्रवाती तूफान 'दाना' मचाएगा तबाही! इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/a71a9b5a94a18508ce5ca89881f21d6c1729748482967489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dana Cyclone Update: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान दाना का असर मध्य प्रदेश में भी होगा. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान दाना उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है, जिससे इसका असर एमपी में भी होगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिले में दो दिन बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दाना तूफान के असर की वजह से मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आज और कल यानी 24-25 अक्टूबर को आंधी के साथ बारिश का अनुमान है. इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सीहोर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, छिंदवाड़ा में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इधर मौसम में हुए बदलाव की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
सुबह-शाम हल्की ठंड
मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का असर होने लगा है. हालांकि, दिन के समय कड़ाके की धूप निकल रही है. रात के तापमान में हर दिन थोड़ी गिरावट हो रही है. पचमढ़ी में सुबह का तापमान भी 20 डिग्री के नीचे जा रहा है, जबकि रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
पचमढ़ी की रात सबसे सर्द
प्रदेश में सर्दी की दस्तक के साथ ही पचमढ़ी में सबसे ठंडी रातें दर्ज की जा रही हैं. पचमढ़ी में रात का तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, रायसेन, रजागढ़, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, रीवा, सतना, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में भी तापमान 20 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है.
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि दाना तूफान ओडिशा के राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच सतह से टकरा सकता है. यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की ओर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव रीवा में पांचवे क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में हुए शामिल, कहा- 'एमपी में अपार संभावनाएं...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)