MP Weather Update Cyclone Mochs: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफान 'मोचा' का मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुछ खास असर नहीं होगा. प्रदेश के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से लगे जिले अनूपपुर (Anuppur) और शहडोल (Shahdol) में ही बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. वहीं सिवनी (Seoni) जिले के लिए तेज गति से हवा चलने और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है. 


मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान कोई सिस्टम सक्रिय हुआ तो प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं. कहीं बूंदाबांदी या कहीं बारिश भी हो सकती है. अनूपपुर और शहडोल के अलावा अन्य हिस्सों में तूफान का असर होने की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior), जबलपुर (Jabalpur) और सागर (Sagar) और भोपाल (Bhopal) संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमान इंदौर, उज्जैन और सागर संभागों के जिलों में काफी बढे लेकिन शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.


 इंदौर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस
अधिकतम तापमान उज्जैन संभाग के जिलों सामान्य, रीवा, इंदौर, ग्वालियर और सागर संभागों के जिलों में सामान्य से कम, शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस इंदौर में दर्ज किया. बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान 'मोचा' के कारण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम त्रिपुरा, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, केरल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, लद्दाख और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश के साथ आंधी भी आ सकती है.


मध्य गर्मी के सीजन में बारिश क्यों?
लद्दाख के ऊपर कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में समुद्र से मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर लौटने की चेतावनी दी है. पहले मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण- पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. अनुमान है कि ये हवाएं आज 9 मई से धीरे-धीरे चक्रवात और फिर चक्रवाती तूफान में बदल जाएंगी.


चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूरब- उत्तर राजस्थान पर निचले स्तर पर बना हुआ है. इसके साथ ही अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तमिलनाडु तट के पास बंगाल के दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी पर बना है.


अगले चौबीस घंटे कैसा रहेगा मौसम
भोपाल स्थित केंद्रीय मौसम कार्यालय ने सिवनी जिले में गरज-चमक के साथ अल्पकालिक ओलावृष्टि और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रह सकती है. गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा रीवा संभाग के जिलों में और निवाडी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ,छतरपुर जिलों में चलने का पूर्वानुमान है. यहां भी हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रह सकती है. 


मध्य प्रदेश के रीवा संभागों के जिलों के साथ निवाडी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टिकमगढ, छतरपुर, सिवनी, रायसेन, ग्वालियर, विदिशा, नर्मदापुरम, नीमच और मंदसौर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.


MP News: CM शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट की बैठक आज, कर्ज से डिफॉल्टर किसानों की होगी ब्याज माफी?