DA Hike in MP: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीए को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया जाएगा. अगले महीने यानि अप्रैल से इसका भुगतान शुरू हो जाएगा.
सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान
अपने 63वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महंगाई भत्ते को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने ऐलान किया है कि अब मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा. सीएम शिवराज ने आगे कहा, "कोरोना महामारी के कारण हम सरकारी कर्मचारियों का DA नहीं बढ़ा पाए, लेकिन अब कर्मचारियों का DA बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा. इसका भुगतान अप्रैल से शुरू हो जाएगा."
कोरोना के चलते नहीं बढ़ा था DA
दरअसल मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार के बराबर मंहगाई भत्ता मिल सकेगा. पिछली बार कोरोना वायरस महामारी के चलते आई तंगी की वजह से सरकारी कर्मचारियों का डीए नहीं बढ़ाया गया था. वहीं अब इसे बढ़ाकर 31 फीसदी करने का ऐलान किया गया है.
मिलेंगे 25 हजार रुपये
यही नहीं इसके साथ सीएम ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक और बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत अब कॉलेज में एडमिशन लेने वाली लाडली लक्ष्मी को एक मुश्त 25 हजार रुपये और दिए जाएंगे, जिससे वे अपनी पढ़ाई और भी बेहतर तरीके से कर सकें.
ये भी पढ़ें
Indore: शिव मंदिरों में अफवाह सुनकर भक्तों का लगा हुजूम, जानिए क्या है पूरा मामला