Indore News: इंदौर में 27 साल से बुजुर्ग महिला के मकान पर दबंग का कब्जा, अब प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
MP News: सुनैना नाम की बुजुर्ग महिला द्वारा 27 साल पहले योगेंद्र पुराणिक नाम के व्यक्ति को मकान किराए पर दिया था.
![Indore News: इंदौर में 27 साल से बुजुर्ग महिला के मकान पर दबंग का कब्जा, अब प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई Dabang occupied the house of the elderly for 27 years in Indore, now the administration has taken big action ANN Indore News: इंदौर में 27 साल से बुजुर्ग महिला के मकान पर दबंग का कब्जा, अब प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/d5ac10b7f03db09e84b17e39ddfcc6b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा लगातार बुजुर्गों को राहत पहुंचाते हुए, उनकी जमीन और मकान पर किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत के बाद प्रशासनिक मदद से खाली कराया जा रहा है. जिसको लेकर बुजुर्ग महिला द्वारा कलेक्टर मनीष सिंह को लाखों दुआएं देते हुए प्रशासन का धन्यवाद किया है.
कमजोर और असहाय लोगों के लिए इंदौर जिला प्रशासन लगातार मदद का अभियान चला रहा है. सुनैना नाम की बुजुर्ग महिला द्वारा 27 साल पहले योगेंद्र पुराणिक नाम के व्यक्ति को मकान किराए पर दिया था. लेकिन किराएदार ने कुछ सालों तक तो किराया दिया गया, लेकिन उसके बाद मकान के तमाम कमरे और पीछे खाली जमीन पर उसने कब्जा कर लिया. 27 साल बीतने के बाद अब बुजुर्ग को न्याय मिला है. मकान इंदौर के आड़ा बाजार में स्थित है.
यह भी पढ़ें: MP News: अगर आपका मोबाइल गायब हो जाए तो न हों परेशान, एमपी पुलिस करेगी आपकी मदद, ऐसे करें आवेदन
आरोपी ने दूसरी जगह भी मकान किराए पर लिया
वहीं पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारी नितेश भार्गव का कहना है कि महिला द्वारा शिकायत की गई थी कि ना ही उन्हें किराया मिल रहा है और ना ही किराएदार मकान खाली कर रहा है. शिकायत के बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पिछले दिनों किराएदार को मकान खाली करने के लीगल नोटिस भी दिए गए थे. इसके बावजूद उसने घर खाली नहीं किया, जिसके चलते आज प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए उसका मकान खाली कराया गया है. किराएदार का नाम योगेंद्र पुराणिक है. योगेंद्र ने पास ही एक दूसरी जगह भी मकान किराए पर लिया है. फिलहाल मकान खाली कराया जा रहा है.
मैं कई विभागों के सालों से चक्कर काट रही थी
इधर बुजुर्ग महिला फरियादी सुनैना का कहना है कि कलेक्टर मनीष सिंह को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मेरी शिकायत को सुनकर मुझे राहत पहुंचाई है. मैं कई विभागों के सालों से चक्कर काट रही थी. लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं होने के बाद जब कलेक्टर मनीष से शिकायत की तो, उन्होंने तत्काल जांच करवा पूरे मामले को संज्ञान में लिया. आज किराएदार को बाहर निकालने की कार्रवाई की गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)