बड़े बाल वाले गुंडे के साथ पांच बदमाशों ने इंदौर के प्रसिद्ध दिवंगत ज्योतिष जयप्रकाश वैष्णव के घर पर डकैती की अंजाम दिया जिसके बाद अब इंदौर पुलिस सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश रही है. दरअसल, एक दिन पहले इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना के बाद इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र के एस.पी. महेशचंद्र जैन ने नकाबपोश आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है.


क्या है पूरा मामला


पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है जहां के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर गुरुवार दिनदहाड़े दिवंगत पंडित जयप्रकाश वैष्णव के घर पर करीब छह हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल और चाकू की नोंक पर डकैती कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और साथ ही 9 करोड़ की डिमांड की हालांकि डकैती के दौरान चार महिलाओ को बधंक बनाने के बाद डकैती को अंजाम दिया था. बदमाश करीब 20 मिनट से अधिक समय रुकने के बाद  डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये समेट कर फरार हो गए थे.


पूरी घटना सीसीटीवी में कैद


डकैती की ये पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से बदमाशों के फुटेज निकालकर उनकी तलाश शुरू कर दी. वही पुलिस की सर्चिंग आगे बढ़ी तो सामने आया कि बदमाश मुख्य मार्ग से जाते दिखाई दे रहे है. पुलिस ने बदमाशों के पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है. पूरे मामले की जांच के लिए तीन थानों की करीब आठ टीमें लगाई गई है जो अपने स्तर पर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वही कई लोगो को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की टीम बदमाशो की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों को भी खंगाल रही है. पूलिस का दावा है कि बदमाशों को वो जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा हालांकि सवाल ये भी उठ रहे हैं कि चौकन्नी पुलिस के होते हुए बदमाश आखिरकार ऐसा कदम कैसे उठा सकते है.


यह भी पढ़ें:


Ujjain News: भगवान महाकाल के श्रद्धालुओं को सुविधा की खातिर जिला प्रशासन ने बनाया ये प्लान


Farm Laws Repeal: कृषि कानून रद्द होने के बाद जबलपुर के किसानों ने बांटी मिठाई, MSP पर कानून की मांग की