MP News: मध्य प्रदेश के धार में मंदिर के बाहर फ्लैक्स लगाकर दलितों को प्रवेश से रोका, प्रशासन ने की यह कार्रवाई
Dhahr News: मंदिर के बाहर लगे फ्लैक्स पर लिखा था, ''यह मंदिर सार्वजनिक नहीं है. यह संपदा व्यक्तिगत निजी है. ऐसे में विशेष निवेदन है कि हरिजनों का मंदिर में आना सख्त मना है. धन्यवाद जागिरदार.''
![MP News: मध्य प्रदेश के धार में मंदिर के बाहर फ्लैक्स लगाकर दलितों को प्रवेश से रोका, प्रशासन ने की यह कार्रवाई Dalits were prevented from entering temple by placing flags outside temple in Dhar Madhya Pradesh MP News: मध्य प्रदेश के धार में मंदिर के बाहर फ्लैक्स लगाकर दलितों को प्रवेश से रोका, प्रशासन ने की यह कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/21/67bc07eeb52f2fb1dc32d700a3dfec041689909038434584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalit Atrocities in Madhya Pradesh: धार के कुक्षी विकासखंड के ग्राम लोहारी के मंदिर के सामने फ्लैक्स लगाकर दलितों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार रात 10 बजे चक्काजाम कर दिया. उनका कहना है दलित समाज के लोगों को मंदिर में जाने से रोका गया है.कुक्षी पुलिस ने ग्रामीणों से चर्चा कर जाम खुलवाने की कोशिश की. लेकिन धरना दे रहे आदिवासी युवाओं के संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए कहा. प्रशासन ने फ्लैक्स को तुरंत मंदिर से हटवाया. पुलिस ने फ्लैक्स लगाने वाले के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
कब तक लगा रहा जाम
इसकी सूचना पाकर मनावर विधायक डॉक्चर हीरालाल अलावा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया. करीब ढाई घंटे तक चर्चा के बाद रात करीब 12:30 बजे लोग सड़कों से हटे. पुलिस ने फ्लैक्स लगाने वाले प्रहलाद विश्वकर्मा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है.
क्या लिखा था फ्लैक्स पर
लोहारी गांव में श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण तीन माह पहले हुआ है. ग्रामीण यहां रोजाना दर्शन के लिए जाते हैं. बुधवार शाम को एक फ्लैक्स का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस पर लिखा था,''यह मंदिर सार्वजनिक नहीं है. यह संपदा व्यक्तिगत निजी है. ऐसे में विशेष निवेदन है कि हरिजनों का मंदिर में आना सख्त मना है. धन्यवाद जागिरदार.''
क्या कहना है विरोध करने वालों का
जयस कार्यकर्ताओं का कहना था कि किसी की निजी जमीन पर बने मंदिर में समाज भी नहीं जाना चाहता है, लेकिन फ्लैक्स लगाकर समाज की भावना को आहत किया गया है. आदिवासी देश के मूल निवासी हैं, समाज के लोगों को परेशान करने, प्रताड़ित करने के लिए इस प्रकार की हरकत की गई है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)