(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Damoh News: दमोह में बोरवेल में गिरे तीन साल के मासूम की मौत, 6 घंटे की मशक्कत के बाद हाथ लगी निराशा
Damoh: खेत में बने बोरवेल में गिरे तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी है. बच्चा खेलते समय अचानक बोरवेल में गिर गया था. उसे निकालने के लिए छह घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला.
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक के बरखेड़ा गांव में बोरबेल में गिरे प्रियांश अठ्या की मौत हो गई है. करीब 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाले गए प्रियांश को पटेरा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अशोक बरोना के मुताबिक मासूम ने करीब दो घंटे पहले दम तोड़ दिया था. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
दमोह जिले के पटेरा थाना अंतर्गत आने वाला बरखेरा बैंस गांव में खेत में खुले पड़े बोरवेल में 3 वर्षीय मासूम गिर गया था. बच्चे को निकालने का बहुत प्रयास किया गया. खेलते समय 3 साल का मासूम बच्चा बोरवेल में गिर गया था. बच्चा 15 से 20 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था. बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया था.
बोरवेल के बगल में जेसीबी और पोकलेन मशीन से खुदाई की गई. बच्चे का नाम प्रियांश पिता धर्मेंद्र अठया है. प्रियांश जब परिजनों को नजर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई. परिजनों ने गड्डे से बच्चे की आवाज सुनी. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी.
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र अठ्या का 3 वर्षीय पुत्र खेलते समय अचानक बोरवेल में गिर गया. परिजनों ने जानकारी लगते ही पटेरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद पटेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था.
लेकिन अंत में बच्चे को निकालने के बाद जब अस्पताल ले जाया गया तब वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: