MP Robbery Case: मध्य प्रदेश के दमोह में फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैंक में कल शाम हुई लूट की वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ग्रामीण बैंक से लूटी गई 41 लाख रुपये की रकम भी बरामद कर ली है. दमोह में फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैंक में मंगलवार शाम को हथियारों की नोंक पर 40 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की वारदात सामने आई थी.


इस घटना को लेकर बैंक के कर्मचारी ने पुलिस को बताया था कि पांच नकाबपोश लुटेरे उसे बंधक बनाकर बैंक से कैश लूट ले गए हैं. बैंक में लूट की घटना को लेकर पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया. इसके बाद दमोह एसपी और सागर रेंज के डीआईजी ने फतेहपुर में कैंप किया और जिले भर की पुलिस को आरोपियों की तलाश में लगा दिया. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो नाली में 100-100 के नोट के 2-3 गड्डियां पड़ी मिलीं. बुधवार की सुबह पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया. 


बैंककर्मी ही निकला लूट की घटना का मास्टरमाइंड
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने खुलासा करते हुए बताया कि जिस बैंक कर्मचारी ने लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसी ने अपने गांव के दोस्तों के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में बैंक रॉबरी का प्लान तैयार किया था. पुलिस ने शक के आधार पर बैंककर्मी से कड़ी पूछताछ की. इसके बाद उसने सारा राज उगल दिया. लूट के मास्टरमाइंड बैंककर्मी की निशानदेही पर उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सुबह होते-होते आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके साथ पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बैंक से लूटे गए 41 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं.


यह भी पढ़ें: वोटिंग के बाद इंदौर के स्कूलों में CBSE रिजल्ट का जश्न, टॉपर ने शेयर किये टिप्स