MP News: अक्सर सुर्खियों में रहने वाली दमोह (Damoh) जिले के पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) ने कलेक्टर को सरेआम फटकार लगा दी. सोशल मीडिया पर विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है. हर कोई रामबाई के वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहा है. बीएसपी विधायक अभी तक छोटे कर्मचारियों, अधिकारियों को सरेआम फटकार लगाकर चर्चा में रही हैं. शुक्रवार को भरी भीड़ में कलेक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई. गुस्से में उन्होंने कलेक्टर को 'मूर्ख और दो टके' तक का बता डाला. रामबाई नरसिंहगढ़ की कुछ पीड़ित महिलाओं को.लेकर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य से मिंलने पहुंची थीं. आरोप है कि चैंबर में मौजूद कलेक्टर चैतन्य ने विधायक को काफी देर तक इंतजार करवाया.


बसपा विधायक ने कलेक्टर को सरेआम लगाई फटकार


महिलाओं के साथ विधायक रामबाई गैलरी में कलेक्टर का इंतज़ार करती रहीं. कुछ देर बाद कलेक्टर चैंबर से बाहर निकले. विधायक ने पीड़ित महिलाओं की समस्या बताना शुरू किया. कलेक्टर चैतन्य हर मामले की जांच कराने की बात कहते रहे. विधायक को कलेक्टर के रवैये पर गुस्सा आ गया. उन्होंने सरेआम फटकार लगा दी. दमोह कलेक्टर समझा बुझाकर चैंबर में चले गए. विधायक का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ. चीख चीखकर कलेक्टर को देख लेने की धमकी देती रहीं. विधायक ने कलेक्टर को मूर्ख और दो टके का इंसान तक कह डाला.






विरोध में कर्मचारियों ने आंदोलन करने का लिया फैसला


मीडिया से बातचीत में रामबाई ने कहा कि कलेक्टर से मिलने आने की वजह पीड़ित महिलाएं थीं. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और कलेक्टर का रवैया भी ठीक नही है. कलेक्टर से हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ कमर्चारी, अधिकारी आंदोलित हो गए. उन्होंने विधायक रामबाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. आनन फानन कलेक्टर की मौजूदगी में बैठक बुलाई गई. बैठक में विधायक के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया गया. कलेक्टर का कहना है कि विधायक रामबाई के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है. पुलिस में मामला दर्ज कराने के लिए कलेक्टर ने एसपी से बातचीत की है.