MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले की बीएसपी की दबंग विधायक रामबाई ने अपने इलाके में जनता की अदालत लगा कर ऑन द स्पॉट इंसाफ किया. राम बाई ने पीएम आवास के लिए सरपंच के पति द्वारा ली गई रिश्वत की रकम को तुरंत वापस करवाई. पैसे देने वालो ने गंगा उठाकर कसम खाई, जिसके बाद विधायक ने उनकी बात पर भरोसा किया.

दमोह की पथरिया से हैं विधायक
राम बाई सिंह अपनी दबंगई के लिए यूं तो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन कई बार उनके कारनामे देखकर सब हैरान रह जाते हैं. इस बार जो तस्वीर सामने आई हैं, वो न केवल बेहद रोचक हैं बल्कि इलाके में गरीबों के शोषण की असलियत भी बयान करती हैं. यहां बीएसपी विधायक रामबाई सिंह की जन पंचायत में ऑन द स्पॉट फैसला हुआ. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए 15 लोगों को सरपंच के पति खुमान सिंह को दिए गए रिश्वत के पैसे वापस दिलाए. इसके लिए नाटकीय ढंग से रिश्वत देने वाले गरीबों को अपने सिर पर गंगा जल रखकर कसम खानी पड़ी.

क्या था मामला
दरअसल, पूरा मामला कुछ इस तरह है कि रामबाई सिंह के विधानसभा क्षेत्र पथरिया के घूघरा गांव में पीएम आवास की कुटीरों में सरपंच और उनके परिजनों द्वारा गरीब लाभार्थियों से रिश्वत लिए जाने की बात सामने आई थी. इसकी शिकायत जब रामबाई सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने अफसरों को बताने की बजाय खुद गांव जाने का निर्णय लिया. सोमवार को विधायक घूघरा गांव पहुंची और फिर यहां जन पंचायत लगवाई गई. पंचायत में पूरा गांव जमा हुआ. इस दौरान सरपंच और उनके परिजनों को तलब किया गया. एक-एक कर पीएम आवास के लिए रिश्वत देने वाले 15 लोग सामने आ गए. ये लोग सच बोल रहे हैं या नहीं, इसके लिए गंगाजल लाया गया.

फिर एक-एक कर लोगों ने सिर पर गंगाजल रखकर सच बोलने की कसम खाई. सभी ने बताया कि सरपंच ने ढाई-ढाई हजार रुपये रिश्वत ली थी. इसके बाद विधायक आदेश करती रही और सरपंच पति लोगों के पैसे वापस करता गया. ये सब मोबाइल के कैमरे में भी कैद हो रहा था. ऑन द स्पॉट फैसले के बाद गरीबों को उनके द्वारा दी गई रिश्वत की राशि वापस मिल गई और उन्हें उम्मीद है कि पीएम आवास भी मिलेगा.


Mahakal Mandir: महाकालेश्वर मंदिर में इस तारीख से मोबाइल फोन पर लग रहा बैन, पकड़े जाने पर होगा जुर्माना