Damoh Firing: बर्थडे पार्टी में फायरिंग मामले का वीडियो आया सामने, विश्व हिंदू परिषद के नेता ने चलाई थी गोली?
Damoh Birthday Firing: दमोह में जन्मदिन पार्टी में हुई फायरिंग में घायल हुई डांसर पर विश्व हिंदू परिषद के नेता बबलू राय ने गोली चलाई थी. इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें बबलू फायरिंग करते नजर आ रहा है.
Firing In Damoh: एमपी के दमोह में शनिवार की देर रात हुए बड़े घटनाक्रम में बर्थडे पार्टी के दौरान ही ताबड़तोड़ फायरिंग और एक डांसर के घायल होने के मामले में नया खुलासा हुआ है. पार्टी के दौरान डांस के वीडियो और उसमें फायरिंग करते हुए एक शख्स रिकॉर्ड हुआ है और ये शख्स विश्व हिंदू परिषद का नेता बताया जा रहा है.
दरअसल, कल रात जिले के हटा थाना अंतर्गत रोसरा गांव में एक जन्मदिन की पार्टी थी जिसमें डांसर डांस कर रही थी इसी दौरान फायरिंग हुई और एक डांसर घायल हुई है.
हटा पुलिस कर रही है मामले की तहकीकात
घायल डांसर को दमोह के जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के बाद उसे जबलपुर रेफर किया गया है. आज दिन भर से हटा पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस ने रोसरा में पार्टी के आयोजक धन सिंह के घर जाकर जांच की और जानकारी जमा की. इस बीच इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है जिनमे डांसर्स डांस कर रही है और उनके सामने फायरिंग हो रही है.
डांसर को लग गई गोली
बंदूक से की जा रही फायरिंग करने वाला शख्स बबलू राय के नाम से चिन्हित हुआ है. बबलू विश्व हिंदू परिषद का नेता है और हटा का प्रखंड अध्यक्ष है. जिस घर में ये पार्टी थी उस परिवार के मुताबिक पार्टी में बबलू राय अपने साथियों के साथ आये थे. डांस का मज़ा ले रहे थे और बंदूक से दनादन फायरिंग कर रहे थे. उसी दौरान डांसर को गोली लग गई और भगदड़ मच गई.
'डांसर को लगने वाली गोली बबलू राय ने चलाई थी'
धन सिंह के मुताबिक फिर वही लोग मतलब बबलू राय उस डांसर को लेकर सिविल अस्पताल ले गए. इसी परिवार के दूसरे सदस्य रामस्वरूप लोधी के मुताबिक, डांसर को लगने वाली गोली बबलू राय ने चलाई थी. इतना ही नहीं, घटना के बाद बबलू ने लोगों को धमकाया भी था. इस नए खुलासे और वीडियो सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है.
हटा थाना इंचार्ज धर्मेंद्र उपाध्याय के मुताबिक, गोली लगने से घायल हुई डांसर जबलपुर में इलाजरत है और उसके बयानों के लिए एक टीम वहां भेजी गई है. वहीं, कार्यक्रम आयोजकों के बयान भी रिकार्ड किए जा रहे हैं. साथ ही वो वीडियो भी जब्त किए गए हैं जिनमे डांस और फायरिंग करते लोग दिख रहे हैं. हिन्दू नेता के सवाल पर उपाध्याय का कहना है कि जांच में जो भी नाम आएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
महेंद्र दुबे की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: पंजाब का हाई प्रोफाइल हथियार तस्कर खरगोन से गिरफ्तार, लाखों की पिस्तौल बरामद