MP Latest News: मध्य प्रदेश के दमोह में साल 1876 में बना हकगंज बरंडा का गेट गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया है. एडीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि दमोह क्षेत्र की एक पुरानी बिल्डिंग जो यहां की धरोहर मानी जाती है. लोकल लोग इसे बरांडा के नाम से जानते हैं. इसके घटना पीछे की वजह यह है कि गेट के साथ एक निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी वैधानिक जांच की जा रही है. उसके कारण ये दुर्घटना हुई है.



एडीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति घटना में घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. एसडीआरएफ और दमोह पुलिस ने सुबह चार बजे तक बचाव अभियान चलाया. दमोह हकगंज बरंडा गेट गिरने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी का कहना है कि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक की जांच के मुताबिक अब मलबे में कोई नहीं है.


गेट के पीछे जारी निर्माण कार्यों की होगी जांच 


श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि हकगंज बरंडा गेट के पीछे निजी निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य की जांच जारी है. जांच इस बात की हो रही है कि निजी स्तर पर जारी निर्माण कार्य के लिए संबंधित एजेंसी ने प्रशासन से इजाजत ली है या नहीं. इतना ही नहीं, दमोह नगरपालिका के नियमों का ​निर्माण कार्य के दौरान उल्लंघन तो नहीं हो रहा. शुरुआती जांच में पता चला है कि हकगंज अरंडा गेट निजी स्तर पर जारी निर्माण कार्यों की वजह से गिरा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आसपास के भवनों में भी कोई टूट फूट हुई है तो संबंधित लोग बिल्डिंग को खाली कर दें. इस काम में प्रशासन लोगों का सहयोग करने को तैयार है. 


Jabalpur: कलेक्टर की 'स्पेशल टीमें' बोलेंगी धावा, जनता के काम में गड़बड़ी करने पर नहीं होगी खैर