Damoh Hijab Controversy: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल के चर्चित हिजाबकांड में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. 5 हजार के इनामी आरोपी स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य शिवदयाल दुबे को दमोह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. इस मामले में अभी भी दस आरोपी फरार है.


यहां बता दे कि तकरीबन डेढ़ माह पहले दमोह के गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल में धर्मांतरण और हिन्दू धर्म के बच्चों को जबरन हिजाब पहनाने का मामला सामने आया था. इसके बाद मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की नाराजगी के बाद, राज्य सरकार एक्शन के मोड में आ गई थी. इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.


गिरफ्तार आरोपी के सिर था 5 हजार का इनाम


दरअसल, विवाद बढ़ने के बाद स्कूल की प्राचार्य, एक शिक्षक और चौकीदार को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बाद में जांच के बाद धाराएं बढ़ाई गई तो स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए, मामला बढ़ता देख सभी आरोपी फरार हो गए थे. एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा के मुताबिक दमोह शहर के गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य शिवदयाल दुबे को एसपी की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शिवदयाल उन फरार 11 आरोपियों में से एक है, जिनके खिलाफ 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था.


नए अधिकारियों की पोस्टिंग के बाद कार्रवाई में आई तेजी


बताया जाता है कि दमोह के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार सिंह के स्थानांतरण के बाद, नए एसपी सुनील तिवारी और एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने कार्यभार संभाला तो इस मामले की कार्रवाई में तेजी आ गई. पुलिस ने सबसे पहले फरार आरोपियों के खाते सीज कराए और उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की. बुधवार (16 अगस्त) को स्पेशल टीम में शामिल थानेदार नेहा गोस्वामी, एसआई रमाशंकर मिश्रा और अन्य सहयोगियों ने आरोपी शिवदयाल दुबे के घर पर दबिश दी, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल इस मामले से जुड़े दस आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है.


ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर चिड़ियाघर में आए नन्हे मेहमान, पॉकेट मंकी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, जानें खासियत?