Damoh Missing Parrot: दमोह के सोनी परिवार को अपने तोते से इतना प्यार हो गया कि उसे खोजने वाले को सोनी परिवार 10 हजार रुपये का इनाम देगा. इतना ही नहीं सोनी परिवार द्वारा तोते की खोज के लिए शहर में अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है. साथ ही दीवारों पर भी पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं, जिस पर लिखा है कि तोता खोजने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. तोता खोजने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी गई है. इसके लिए बकायादा थाने में आवेदन दिया गया है.
बता दें दमोह के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले सोनी परिवार का पला हुआ तोता मंगलवार शाम से लापता हो गया है. तोते के लापता हो जाने के बाद से परिवार बहुत दुखी है. परिवार के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस तोते से सोनी परिवार को इतना लगाव हो गया कि अब तोते की खोज के लिए शहर भर में अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है. वहीं दीवारों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिस पर लिखा है कि मिट्ठू मिसिंग... मिट्ठू लापता... घर में पला हुआ मिट्ठू कल रात से कहीं उड़ गया है. कहीं चला गया है. जिस किसी भी सज्जन को दिखे, पता बताने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
पिता के साथ गया था घूमने
सोनी परिवार के दीपक सोनी क अनुसार यह तोता उनके घर में करीब 2 साल से था. परिवार के सदस्य की तरह घुल मिल गया था. हमारा तोता पिंजरे में नहीं रहता था, बल्कि खुला घूमता था. परिवार के सभी सदस्यों को नाम लेकर बुलाता था. रोज की तरह मंगलवार रात को वह मेरे पिता के साथ घुमने गया था, वह पिता के कंधे पर बैठा था, तभी रासते में कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर डर गया और उड़ गया. दीपक सोनी ने बताया कि सप्ताह भर पहले भी उड़ गया था, लेकिन वापस आ गया था. तोते के उड़ जाने के बाद से पूरा परिवार परेशान है. परिवार ने अपील की है कि जिस किसी को तोता मिले घर पहुंचा दें.
पुलिस से भी मांगी मदद
तोता खोजने के लिए सोनी परिवार ने पुलिस से भी मदद मांगी है. दमोह थाने में बकायादा आवेदन दिया है. थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत के अनुसार तोता खोजने के लिए आवेदन आया है. तोते की जानकारी मिलती है तो परिजनों तक पहुंचा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP News: आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी 'उत्कर्ष और उन्मेष उत्सव' का उद्घाटन, इन रास्तों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक