Damoh News: दमोह जिले के पथरिया विकासखंड अंतर्गत देवरान में तेंदुए की दहशत है. सुबह के समय खेत में काम कर रहे एक मजदूर पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में घायल मजदूर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा.
बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के साथ वन अमले ने तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया, इसी दौरान तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. घटना का फुटेज वीडियो कैमरे में कैद हो गया. तेंदुए की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं. पुलिस और वन अमला तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.
तेंदुए के हमले की जानकारी लेने पहुंची विधायक का विरोध
मामले की जानकारी मिलने पर विधायक रामबाई भी मौके पर पहुंची. लेकिन गांव में ग्रामीणों ने विधायक का भी विरोध कर दिया. गौरतलब है कि अभी हाल ही में मडियादो के पास तेंदुआ तार में फस गया था. लगभग 12 घंटों की कोशिश के बाद वन विभाग की टीम ने तार से निकालकर जंगल में छोड़ा. बस्ती में तेंदुए के आने की घटना पिछले दो वर्षों से हो रही हैं.
आज भी तेंदुआ ग्राम देवरान में दिखाई दिया. ग्रामीणों ने भगाने का प्रयास किया. भोरासा से होते हुए वर्तमान में तेंदुआ हिनौता के खेतों में पहुंच गया है. पकड़ने के प्रयास जारी हैं. सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ पन्ना टाइगर रिजर्व से ग्रामीण अंचल में तेंदुए के आने की घटना का पता नहीं चल सका है. तेंदुए की दहशत से आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीण भयभीत हैं और अमला तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है.
Punjab Elections: बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानें- कौन कहां से लड़ेगा चुनाव