MP News: मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसे लेकर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग सख्त हुआ है. आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बीते 13 नवंबर को दमोह के देहात थाना में ईसाई मिशनरी के खिलाफ शिकायत की थी और 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई थी. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को ईसाई मिशनरी के पक्ष में कुछ लोगों ने प्रदर्शन कर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी ट्वीट कर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.

इसाई मिशनरी के पक्ष में दमोह में प्रदर्शन
मंगलवार को दमोह की सड़कों पर ईसाई मिशनरी की विभिन्न संस्थाओं में काम करने वाले गैर ईसाई धर्म के लोगों ने मिशनरी पर लगाए जा रहे आरोपो के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके अलावा क्षेत्र के सांसद और मोदी सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले पर जाकर लोगों ने उनसे मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.

मुख्यमंत्री-गृह मंत्री को किया ट्वीट
इस बीच बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगलवार के इस प्रदर्शन पर कार्यवाही की मांग की है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री के साथ दमोह कलेक्टर एसपी से ट्वीट के जरिये मांग की है. प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर कहा है कि दमोह की आधारशिला संस्थान के अजय लाल उनकी शिकायत में नामजद आरोपी हैं और इस तरह के जुलूस निकलवा कर दबाव बनाना चाहते हैं. दो हिस्सों में किये ट्वीट में कानूनगो ने कहा है कि सरकार और गृह मंत्रालय पुलिस को बिना प्रशासन की अनुमति के दमोह मिशनरियों के पक्ष में निकाले गए जुलूस में शामिल लोगों पर भी कार्यवाही की जाना चाहिए.

ऐसा ही एक मामला बीते रविवार को राजधानी भोपाल में सामने आया, जब टीटी नगर थाना क्षेत्र के एक घर में ईसाई मिशनरी के लोगों द्वारा 14-15 लोगों को प्रेयर कराई जा रही थी. जानकारी पर यहां हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी.


Sheopur News: महिला टीचर ने हनुमना जी के नाम की अपनी एक करोड़ की संपत्ति, पति और बेटों के व्यवहार से दुखी