Damoh Crime: दमोह में गाय चोरी के शक में युवक की आधी दाढ़ी-मूंछें काट दी, आधा सिर मुंडवाया, वीडियो वायरल
Damoh: प्रदेश के दमोह जिले में गाय चोरी के शक में गांववालों ने एक युवक की आधी दाढ़ी-मूंछें काट दी और आधा सिर मुंडवा दिया. साथ ही किया और भी बहुत कुछ. यहां जानें पूरा मामला.
![Damoh Crime: दमोह में गाय चोरी के शक में युवक की आधी दाढ़ी-मूंछें काट दी, आधा सिर मुंडवाया, वीडियो वायरल Damoh on suspicion of stealing cow, young man's half beard and mustache were cut in mp know details Damoh Crime: दमोह में गाय चोरी के शक में युवक की आधी दाढ़ी-मूंछें काट दी, आधा सिर मुंडवाया, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/f21e396fede8a3ff782ba430153a57bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Damoh Cow Theft Case: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गाय चोरी के शक में एक युवक को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. गांव के लोगों ने युवक को पकड़कर न केवल पीटा बल्कि उसके सिर के आधे बाल और आधी दाढ़ी-मूंछें काट दी. उसके चेहरे पर तालाब का कीचड़ लगाकर गांव में जुलूस भी निकाला गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पूरे मामले में पुलिस जांच के बाद करवाई करने की बात कर रही है.
दमोह एसपी डी आर तेनिवार के मुताबिक मामला मारूताल गांव में गाय की चोरी से जुड़ा है. घटना की सूचना किसी ने जबलपुर नाका पुलिस को दे दी. चौकी प्रभारी आरबी पांडे मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक गांववाले आरोपी को लेकर निकल चुके थे. रास्ते में पुलिस ने युवक को गांववालों से छुड़ाया.
जानें युवक को कैसे दी गई सजा?
गांव के जिस व्यक्ति की गाय चोरी हुई थी, वो वायरल वीडियो में बता रहा है कि सीताराम राजपूत गांव से गायों की चोरी करवाता है. उसके साथ एक-दो लोग और शामिल हैं. पहले उससे पूछा तो उसने आनाकानी की. जब गांव के कुछ लड़कों ने उसकी पिटाई की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया. तालिबानी तरीके से सजा देने वाली इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक के सिर के आधे बाल कटवा दिए गए. इसके साथ अपमानित करते हुए उसकी आधी दाढ़ी-मूंछ भी काट दी गई. इसके बाद गांव के तालाब की मिट्टी उसके मुंह में पोतकर उसे घुमाया गया.
दमोह एसपी डीआर तेनिवार ने बताया कि चौकी प्रभारी से इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है. एसपी ने बताया कि जिस युवक के साथ मारपीट की गई है, उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)