MP News: मध्य प्रदेश के दमोह में परंपरागत रूप से हर वर्ष नवरात्रि की नवमी के दिन होने वाला रावण दहन का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ. पूरे देश में प्रसिद्द दमोह के रावण दहन को लेकर खासी तैयारियां की जाती है और यहां देश के अलग अलग हिस्सों से श्रद्धालु विशालकाय रावण के पुतले के दहन के साथ आकर्षक आतिशबाजी का नजारा देखने को आते हैं, लेकिन इस बार बारिश की वजह से बरसते पानी में ही रावण का दहन करना पड़ा.



मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया पूजा
दरअसल मंगलवार की सुबह से हो रही इलाके में तेज बारिश के बाद सारी व्यवस्थाएं चौपट हो गई और तैयार किया गया रावण का पुतला भी क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन दमोह के लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और परम्परा के मुताबिक़ प्रभु श्री राम की शोभायात्रा शहर की सड़कों पर निकली और ये यात्रा दमोह के रामलीला मैदान तहसील ग्राउंड पहुंची. केंद्र सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल विधायक अजय टंडन सहित प्रशासन के आला अधिकारियों और कई दिग्गजों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का पूजन अभिषेक किया.


Jabalpur News: जबलपुर में पटाखे जलाने का समय तय, सिर्फ रात 8 से 10 बजे तक हो सकेगी आतिशबाजी

देर बारिश में हुआ राम रावण का युद्ध
दरअसल, तेज बारिश के बीच राम रावण का युद्ध भी हुआ और फिर रावण के पुतले को आग के हवाले किया गया. लोगों ने इस तरह का रावण दहन पहली बार देखा और बारिश के पानी में देर रात तक भीगते लोगों ने असत्य पर सत्य की जीत का आनंद लिया. इस मौके पर मंत्री पटेल ने कहा कि बाधाएं संकल्प को प्रभावित नहीं कर सकती. जिसका उदाहरण दमोह का रावण दहन है. वहीं दूसरी तरफ विधायक अजय टंडन ने कहा की इस बार आग से नहीं बल्कि वरुण देव ने जल से रावण रुपी पाप को नाश किया है.


Jabalpur News: रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पश्चिम मध्य रेल के 49 हजार कर्मचारियों को मिला 85 करोड़ का बोनस