भोपाल: जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में तैनात मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान अकील खान की आकस्मिक मौत हो गई. उनकी मौत की खबर आने के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. दमोह के फुटेरा वार्ड में रहने वाले अकील के परिवार को जैसे ही उनके मौत की खबर लगी, तो परिवार में मातम छा गया. अकील खान 2008 से बीएसएफ में भर्ती हुए थे. उनके परिवार में एक बेटी और एक बेटा और माँ हैं. अकील की मौत की खबर आने के साथ ही जिला प्रशासन बीएसएप के संपर्क में है.
अकील का शव मंगलवार शाम साढ़े चार बजे एक विशेष विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेगा. वहां शव को दमोह के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल रिसीव करेंगे. इसके जिसके बाद शव को सड़क मार्ग से दमोह लाया जाएगा.
बचपन में ही देखा था सेना में जाने का सपना
अकील के चाचा अलीम खान ने बताया कि बचपन से सेना में जाने का सपना देखने वाले अकील बीएसएफ में 2008 शामिल हुए थे. इसके साथ ही उनका सपना पूरा हुआ था. उन्होंने बताया कि उस समय अकील बड़ी खुशी-खुशी अपनी मां शकीला बेगम से विदा लेकर दिल में देश सेवा का संकल्प लेकर रवाना हुए थे. इससे उनका पूरा परिवार बहुत खुश था. अकील के परिवार में पत्नी शाजिया खान के अलावा 8 साल की एक बेटी, 3 साल का एक बेटा, माँ और उनके दो भाई और एक बहन हैं.
वहीं दमोह के कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि प्रशासन बीएसएफ के संपर्क में है. उन्होंने बताया कि अकील का शव मंगलवार शाम तक आ सकता है. उन्होंने कहा कि दमोह जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें
Jabalpur News: जबलपुर में 11 नई ग्राम पंचायतें बनीं तो 33 में हुआ बदलाव, जिले में हैं इतने मतदाता