Damoh Triple Murder: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के 24 घंटे बाद प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) पीड़ितों का हाल-चाल जानने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को 9 लाख रुपये की सरकारी सहायता का ऐलान भी किया. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. दमोह जिले के देवरान में हुए दलित परिवार के ट्रिपल मर्डर केस के बाद देश भर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. इस हत्याकांड पर राजनीति भी गरमाई हुई है.


सीएम शिवराज के निर्देश पर पहुंचे प्रभारी मंत्री


इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद दमोह के प्रभारी और प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत भी पीड़ितों से मिलने देवरान गांव पहुंचे. प्रभारी मंत्री राजपूत ने घटना की जानकारी ली. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देशित किया, जिसके बाद वे देवरान पहुंचे हैं. पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत 9 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है. इसके अलावा मृतकों के अंतिम संस्कार और घायलों के इलाज की व्यवस्था भी सरकार कर रही है. पीड़ित परिवारों के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाएगी. राजपूत ने कहा कि दोषियों पर कार्यवाही की जा रही है और सरकार हर स्तर पर पीड़ितों के साथ खड़ी है.


सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. वहीं घटना के सात नामजद आरोपियो में से 4 पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं. मौके पर पहुंचे कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य ने बताया कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है. पीड़ितों को आर्थिक सहायता के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने की प्रक्रिया भी की जा रही है. दमोह के एसपी डी आर तेनिवार ने आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ितों को डराने धमकाने की बातें निराधार है. गांव में हथियारबंद पुलिस बल तैनात किया गया है और पीड़ितों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Indore News: इस मंदिर में अब लगेगा 20 लाख रुपये की थाली में छप्पन भोग, जानिए-किसने दी इतनी चांदी