Damoh Triple Murder: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. सोमवार (24 जून) को एक होमगार्ड जवान, उसके बेटे और भतीजे की हत्या कर दी गई. घटना के पीछे एक महीने पुराना विवाद बताया जा रहा है. इस घटना से इलाके में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
दमोह के सागर नाका चौकी के बांसा तारखेड़ा गांव में सोमवार को पुराने विवाद का बदला लेने के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. आरोपी राजा विश्वकर्मा ने होमगार्ड जवान रमेश (50 वर्ष) के साथ उसके बेटे उमेश (21 वर्ष) और भतीजे विकास (21 वर्ष) की जान ले ली. उमेश और विकास पर ताबड़तोड़ 15 राउंड फायर किया गया जबकि होम गार्ड जवान रमेश की तलवार से गर्दन काट दी गई. रमेश के शरीर पर तलवार के 40 से ज्यादा वार किए गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुराने विवाद में हुई तीन लोगों की हत्या
पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे पिछले महीने की 24 तारीख का एक विवाद सामने आया है. पेशे से ड्राइवर राजा की कार से उस दिन मृतक रमेश का बछड़ा कुचल गया था. तब राजा के साथ रमेश, उसके बेटे और भतीजे ने मारपीट की थी. इस घटना के एक महीने बाद राजा ने ट्रिपल मर्डर से बदला लिया.
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच में पुराना विवाद है. तीन लोगों की हत्या हुई है. इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं.
8 लोगों ने वारदात को दिया अंजाम
घटनास्थल के आसपास गोलियों के निशान और खाली कारतूस पुलिस को मिले हैं. दूसरी ओर घर में घुसकर की गई होमगार्ड सैनिक की हत्या में भी मौके पर कट्टा मिलने की जानकारी सामने आई है. पुलिस हत्या की इस वारदात की हर एक एंगल से जांच कर रही है. मृतक रमेश के भांजे राहुल ने बताया कि घटना को 8 लोगों ने अंजाम दिया है.
इसमें राजा विश्वकर्मा, सजल, गोलू, राजेंद्र, केशव, नत्थू, रघुनंदन और रोशन विश्वकर्मा शामिल हैं. पुलिस ने फिलहाल राजा विश्वकर्मा, सजल और गोलू सहित अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: एमपी में उपचुनाव के ऐलान से पहले ही कांग्रेस ने मारी बाजी? इस मामले में रही BJP से आगे