(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दतिया में बड़ा हादसा, BSF जवानों से भरी बस पलटी, 28 जवान घायल, CM मोहन ने दिए ये निर्देश
Datia BSF Bus Accident: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घायल जवानों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि वह घायल जवानों से खुद मिलने गए थे.
Datia Bus Accident: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शनिवार शाम को पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस के पलटने से कम से कम 28 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस की 29वीं बटालियन के जवान भांडेर में मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुनावी रैली में ड्यूटी करके लौट रहे थे.
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर से 75 किलोमीटर दूर दतिया के बाहरी इलाके में मोहना हनुमान मंदिर के पास एक टैक्सी को बचाते समय बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. उन्होंने बताया कि घायल जवानों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
सीएम मोहन यादव ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'मेरे संज्ञान में आया है कि सरकारी ड्यूटी से लौट रहे बीएसएफ जवानों की बस पलट गई और इस हादसे में कुछ जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मैंने घायलों से मुलाकात की है. हमने डॉक्टरों और प्रशासन को हरसंभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है.'
दो जवानों की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर
घायलों में से दो जवानों की हालत बेहद गंभीर बताई गई, जिसके बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया. सभी का इलाज जनारोग्य अस्पताल में चल रहा है. दरअसल, शनिवार को सीएम मोहन यादव ग्वालियर में चुनावी रोड शो में शामिल होने पहुंचे थे. यहां कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वह घायल जवानों से मिलने डायरेक्ट जयारोग्य अस्पताल पहुंचे और आईसीयू में जाकर जवानों का हाल जाना.
सीएम मोहन ने बताया कि संवेदनशीलता के साथ डॉक्टर्स और प्रशासन को हिदायत दी गई है कि जो भी योग्य इलाज हो, वह करें. राहत की बात यह है कि जवानों की हालत अभी स्थिर है.
यह भी पढ़ें: शहडोल में दिल दहलाने वाली वारदात, रेत माफिया ने दारोगा को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचला, मौके पर मौत