Datia News: हर्ष फायर में चली गई चार साल के मासूम की जान, पिता भी घायल, आरोपी और पीड़ित दोनों दूल्हे के रिश्तेदार
Datia Harsh Firing: दतिया में शादी समारोह में हर्ष फायर में एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं उसके पिता भी घायल हो गए. दरअसल, एक बराती ने दुनाली बंदूक से हर्ष फायर किया था.
![Datia News: हर्ष फायर में चली गई चार साल के मासूम की जान, पिता भी घायल, आरोपी और पीड़ित दोनों दूल्हे के रिश्तेदार Datia Four year old innocent lost his life in Harsh fireng father also injured MP News Ann Datia News: हर्ष फायर में चली गई चार साल के मासूम की जान, पिता भी घायल, आरोपी और पीड़ित दोनों दूल्हे के रिश्तेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/3aec3a98275e6d5a4750a782ca8375211708413086632658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Datia Crime News: दतिया (Datia) जिले में शादी समारोह में हर्ष फायर में एक चार साल के बच्चे की जान चली गई. गोराघाट थाना क्षेत्र के सुनारी गांव में एक बराती ने दुनाली बंदूक से हर्ष फायर किया था. एक गोली डांस कर रहे चार साल के बच्चे पीयूष के सीने को चीरते हुए निकल गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी गोली बच्चे के पिता पवन बघेल के घुटने में लगी. घायल पवन बघेल को ग्वालियर में अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना रविवार (18 फरवरी) की बताई जा रही है.
पुलिस ने हर्ष फायर करने वाले बाराती श्याम बघेल पर हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोराघाट थाना क्षेत्र के सुनारी गांव में रविवार को रणबीर सिंह बघेल की बेटी की शादी थी. उनके यहां ग्वालियर के केदारपुर कोठी गांव से बरात आई थी. रात करीब नौ बजे बारात दुल्हन के घर के सामने पहुंची और यहां तिलकोत्सव की तैयारी चल रही थी. इस दौरान बाराती डांस कर रहे थे. इसी बीच श्याम बघेल ने हर्ष फायर कर दिया.
वरमाला के दौरान चलाई गोली
एक गोली डांस कर रहे चार साल के बच्चे पीयूष बघेल के सीने को चीरते हुए निकल गई. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरी गोली बच्चे के पिता पवन बघेल के घुटने में लगी. पुलिस के अनुसार, आरोपी श्याम और घायल पवन बघेल दूल्हे के नजदीकी रिश्तेदार हैं. उधर, शिवपुरी के छतरी रोड पर रविवार रात विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायर से दूल्हे के फूफा के सीने में गोली लग गई. पुलिस के मुताबिक, मान सिंह कुशवाह के भतीजे की शादी थी. बारात छतरी रोड पहुंची और मध्य रात्रि 12.30 बजे वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान बारात में आए युवक भरत गौतम ने बंदूक से हर्ष फायर कर दिया.
हर्ष फायर देखकर मान सिंह युवक को रोकने पहुंचे, लेकिन भरत ने मान सिंह की तरफ बंदूक तानकर ट्रिगर दबा दिया. जिससे गोली उनकी कांख से होकर निकली और पीछे खड़े दूल्हे के फूफा प्रकाश कुशवाह (50 वर्ष) के सीने में धंस गई. थाना प्रभारी एमएम मालवीय के मुताबिक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Kamal Nath: राहुल गांधी की यात्रा में कब शामिल होंगे कमलनाथ? करीबी नेताओं ने दी बड़ी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)