Hijab Controversy: दतिया में सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल ने किया हिजाब बैन, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर क्या कहा?
MP Hijab Controversy: सरकारी कॉलेज के प्राचार्य ने हिजाब या अन्य किसी धार्मिक पहचान वाले वस्त्र पहनकर आने पर रोक लगा दी. मामले ने तूल पकड़ने पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई दी.
Hijab Controversy in MP: मध्यप्रदेश में बोतल से निकला हिजाब का जिन्न भीतर जाने का नाम नहीं ले रहा है. अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया में हिजाब पर हंगामा मचा है. सरकारी कॉलेज के प्राचार्य ने हिजाब या अन्य किसी धार्मिक पहचान वाले वस्त्र पहनकर आने पर रोक लगा दी. मामले ने तूल पकड़ने पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई दी, उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में हिजाब पर बैन का कोई प्रस्ताव नहीं है और प्राचार्य के आदेश की जांच की जाएगी.
सोमवार को वेलेंटाइन डे के दिन कॉलेज में दो छात्राएं हिजाब पहने नजर आईं थीं. हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया. नारेबाजी के बाद कॉलेज प्रबंधन भी हरकत में आया. प्राचार्य डीआर राहुल ने कॉलेज में सामान्य ड्रेस पहनकर आने का नोटिस जारी कर दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ किया कि प्रदेश में हिजाब पर बैन का कोई प्रस्ताव नहीं है और प्राचार्य के आदेश की जांच करवा रहे हैं. दरअसल, वैलेंटाइन डे के मौके पर विहिप, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता मोरल पुलिसिंग करते हुए अग्रणी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर कॉलेज में चल रही गतिविधियां देखने आए थे. इसी दौरान दो छात्राओं के हिजाब में दिखाई देने पर विरोध करते हुए हंगामा कर दिया. मामले में कॉलेज के प्राचार्य ने लिखित आदेश जारी कर नकाब, बुर्का आदि पहनकर कॉलेज आने पर पाबंदी लगाने का नोटिस जारी कर दिया.
आदेश की जांच के लिए दतिया कलेक्टर को निर्देश
इस दौरान विहिप के सह जिला मंत्री अजय राज हिंदू, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख विक्रम सिंह, दुर्गा-वाहनी की जिला संयोजिका रानी शर्मा, अभयदेश झा, लालजी शुक्ल, सत्यम समाधिया, अभिषेक सेन मुख्य रूप से मौजूद रहे. प्राचार्य डीआर राहुल का कहना है कि 14 फरवरी से दो दिनों के लिए शिविर लगाया गया था. परिसर में निरीक्षण के दौरान पता चला कि कोई बच्ची इस तरह आई थी. जब तक हम वहां पहुंचे, बच्ची जा चुकी थी. अब ड्रेस कोड संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. कॉलेज प्रिंसिपल की तरफ से हिजाब पर बैन के आदेश पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. गृहमंत्री मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, " दतिया के पीजी कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रिंसिपल के निकाले गए आदेश की जांच के लिए दतिया कलेक्टर को निर्देशित किया है. प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है #Hijab पर बैन को लेकर सरकार के पास कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, इसलिए कोई भ्रम ना फैलाएं."
देशभर में छिड़े विवाद के बीच महाराष्ट्र के ठाणे में लड़कियों ने हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल मैच
Sandhya Mukhopadhyay Death: मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन