यूपी में बीजेपी की जीत के लिए इस मंदिर में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश में जनसभा कर केंद्रीय मंत्री अमित शाह करीब साढ़े चार बजे दतिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां पीतांबरा की पूजा अर्चना कर BJP की जीत के लिए आशीर्वाद लिया.
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान से पहले गृहमंत्री अमित शाह आज झांसी और ललितपुर आए. शाह ने सुबह 10 बजे ललितपुर की महरौनी में जनसभा की. इसके बाद झांसी के बरुआसागर में दोपहर 12 और दो बजे क्राफ्ट मेला मैदान पर जनसभा को संबोधित किया. जनसभा कर केंद्रीय मंत्री अमित शाह शाम को करीब साढ़े चार बजे दतिया के पीतांबरा पीठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां पीतांबरा की पूजा अर्चना कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद लिया. दतिया में अमित शाह का स्वागत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने किया. मां पीतांबरा का दर्शन करने के बाद शाह रवाना हो गए.
अमित शाह के दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था रही पुख्ता
दतिया में अमित शाह के आने की सूचना पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई थी. देश के गृहमंत्री को कड़ी सुरक्षा के बीच पीतांबरा पीठ ले जाया गया. इससे पहले 13 फरवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दतिया में पीतांबरा मां का दर्शन कर प्रार्थना की थी. भूपेश बघेल भी चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद दतिया पहुंचे थे.
प्रदेश के गृहमंत्री भी चुनाव प्रचार करने को तैयार
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार करने के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार से झांसी में बीजेपी प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में कचहरी चौराहे से जनसंपर्क की शुरुआत की गई है. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया से झांसी मार्ग के बीच हुए स्वागत सत्कार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया.
West Bengal में 16 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, कोरोना के घटते मामलों के बीच नई गाइडलाइंस जारी
Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव में 78 फीसदी से ज्यादा मतदान, जानिए पिछली बार से कितना है कम