Datia Crime News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री के जिले में दो गुटों में खूनी झड़प, 5 लोगों की गई जान, कई घायल
Datia Golibari News: डिप्टी CM नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. जिसके बाद सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पर निशान साधा.
![Datia Crime News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री के जिले में दो गुटों में खूनी झड़प, 5 लोगों की गई जान, कई घायल Datia News Bloody clash between two groups in Narottam Mishra district 5 People killed Kamal Nath Taunt on BJP Datia Crime News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री के जिले में दो गुटों में खूनी झड़प, 5 लोगों की गई जान, कई घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/aef8a0e45eda3dd1b87fe1b26736078b1691728306117304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Datia Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया जिले (Datia) में जानवर चराने को लेकर दो गुटों में हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस लड़ाई में गोलीबारी भी हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए. राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) दतिया जिले से ही विधायक हैं.
पुलिस के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेड़ा गांव में दांगी और पाल समाज से जुड़े दो परिवारों के बीच खेत में जानवर घुसने को लेकर विवाद हो गया. इसके लिए गांव में बुधवार (13 सितंबर) को पंचायत बुलाई गई थी. इसी दौरान प्रकाश दांगी और प्रीतम पाल के बीच बहस हुई, देखते-देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई. इस गोलीबारी में दोनों पक्षों के पांच लोगों की मौत हुई है, वहीं पांच से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. दो दिन पहले भी जानवर खेत में घुसने और भगाने को लेकर इनमें विवाद हुआ था. मामला पुलिस थाने तक भी पहुंचा था.
कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर किया तंज
इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. कानून व्यवस्था संभालने वाले गृह मंत्री के गृह जिले दतिया में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत का दिल दहलाने वाला समाचार मिला है.' प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा, 'दतिया के रेड़ा गांव की ये घटना बताती है कि कमीशन और भ्रष्टाचार की व्यवस्था ने कानून और व्यवस्था में आम आदमी का भरोसा खत्म कर दिया है. इससे आम नागरिक दहशत में हैं. 'पैसे दो और काम लो' की भ्रष्ट व्यवस्था ने आज पांच लोगों की बलि ले ली. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि आप जन आशीर्वाद के नाम पर जन अभिशाप को बढ़ावा ना दें.
ये भी पढ़ें: MP: कल पेट्रोकेमिकल्स परिसर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, CM शिवराज ने किया निरीक्षण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)