(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur Double Murder: नाबालिग बेटी ने बॉयफ्रेंड से करवाई पिता और भाई की हत्या? जबलपुर डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा
Jabalpur Murder Case: आरोपी ने मृतक के सिर पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई वार किए. न केवल चाकू बल्कि LPG के छोटे सिलेंडर से भी तब तक वार करता रहा, जब तक राजेश विश्वकर्मा ने दम नहीं तोड़ दिया.
Jabalpur Double Murder Case Update: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में हुए पिता-पुत्र के डबल मर्डर केस में एक नया मोड़ आ गया है. जबलपुर पुलिस को आशंका है कि हत्याकांड में मृतक की नाबालिग बेटी भी आरोपी युवक के साथ मिली हुई है.
दरअसल, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से यह जानकारी मिली है कि आरोपी युवक और मृतक की बेटी कॉलोनी के गेट से एक साथ बाहर निकले हैं. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के पीछे मृतक की बेटी जाते हुए दिखाई दे रही है. आरोपी और मृतक की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग की बात भी कही जा रही है. फिलहाल दोनों फरार है.
जबलपुर के एएसपी समर वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी मुकुल सिंह की हर लोकेशन फॉलो कर रही है. आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद भागने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी मुकुल सिंह दोपहर करीब 12:20 मिनट पर रेलवे की मिलेनियम कालोनी से स्कूटी लेकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है.
#जबलपुर के सनसनी के डबल मर्डर के आरोपी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.मृतक की नाबालिग बेटी भी आरोपी के पीछे जाती दिखी.पुलिस को नाबालिग बेटी पर हत्या में साथ देने का शक.फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.#Crime@abplive @DGP_MP @IGP_Jabalpur_MP@SPJabalpur@Manish4all pic.twitter.com/bpPi3H5qxn
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) March 16, 2024
आरोपी के साथ दिखाइ दी मृतक की बेटी
वही, कुछ दूर देर के बाद मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की नाबालिग बेटी भी पीछे से जाते हुई दिखाई दे रही और कुछ दूर आगे जाकर दौड़कर एक्टिवा में सवार होकर आरोपी मुकुल सिंह के साथ गायब हो गई. पुलिस के मुताबिक इसके बाद आरोपी युवक मुकुल सिंह और मृतक की नाबालिग बेटी मदन महल स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी मुकुल सिंह और मृतक की नाबालिग बेटी ट्रेन के जरिए किसी दूसरे शहर रवाना हो चुके हैं.
आरोपियों ने सबूत मिटाने की भी की कोशिश
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार (15 मार्च) की रात को तकरीबन 3 बजे इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल पर गैस कटर भी मिला है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी मुकुल सिंह पिछले दरवाजे से घर के अंदर घुसा था और फिर बेटी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया. रात 3 बजे से सुबह तकरीबन 8 बजे तक आरोपी और मृतक की बेटी फ्लैट में ही मौजूद रहे.
इस दौरान आरोपी मुकुल सिंह ने 8 साल के बच्चे को भी मार कर फ्रिज के अंदर रख दिया था. इसी तरह राजकुमार विश्वकर्मा की बॉडी को पॉलीथिन में लपेटकर किचन में रख दिया था. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की, क्योंकि किचन में फैले खून के धब्बों को साफ किया गया है.
'यह एक प्री प्लान मर्डर है'
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने मृतक राजेश विश्वकर्मा के सिर पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई वार किए. न केवल चाकू बल्कि एलपीजी के छोटे सिलेंडर से भी तब तक वार करता रहा, जब तक राजेश विश्वकर्मा ने दम नहीं तोड़ दिया. यह सब कुछ बेटी के सामने हो रहा था. आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए उसके 8 साल के मासूम बेटे का भी पहले गला दबाया और फिर उस पर भी चाकू से वार करके उसे भी मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस का मानना है कि यह एक प्री प्लान मर्डर है जिसमें 8 साल के बच्चे को मारने के बाद उसे पन्नी में लपेटकर फ्रिज के अंदर बंद कर दिया गया.वहीं, राजेश विश्वकर्मा को मारने के बाद उसके शव को भी पन्नी में लपेटकर किचन के अंदर डाल दिया गया ताकि बदबू ना आ सके और बाद के लाश को ठिकाने लगाया का सके.
वॉइस मैसेज से रिश्तेदारों में मच गया हड़कंप
पुलिस ने बताया कि इस डबल मर्डर के बाद मृतक की बेटी ने बाकायदा एक वॉइस मैसेज भोपाल में रहने वाली अपने मामा की लड़की मुस्कान को भेजा. वॉइस मेसेज में ये कहा कि, "मुस्कान जल्दी आ जाओ. पापा और भाई को मार दिया गया है. "इस मेसेज के बाद रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया. मुस्कान ने ये मेसेज पिपरिया में रहने वाले अपने पिता को बताया. उसके बाद पिपरिया में रहने वाले परिवार ने यह बात जबलपुर के गढ़ा में रहने वाले मृतक के भाई को बताई और फिर मामला थाने पहुंचा. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
प्यार को पाने के लिए उतार दिया मौत के घाट
पुलिस ने बताया गया कि मृतक राजेश विश्वकर्मा की 16 साल की नाबालिग बेटी इससे पहले सितंबर 2023 में आरोपी मुकुल सिंह के साथ घर से भाग चुकी है, जिसकी शिकायत भी मृतक पिता ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा गया था. हाल ही में आरोपी जेल से छूटकर आया और उसने फिर से अपने प्यार को पाने के लिए बेटी के पिता और उसके बेटे को मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा, इतने चरण में डाले जाएंगे वोट