MP News: अधिकारी- कर्मचारियों के आंदोलन का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के कामकाज पर खासा असर हो रहा है. पहले विश्वविद्यालय ने 27 से 31 मई, फिर 2 जून को होने वाली परीक्षा और उसके बाद 10 जून तक की स्नातक की परीक्षा स्थगित कर दी है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि कर्मचारी अगर काम पर नहीं लौटे तो आगे भी यही फैसला दोहराना पड़ेगा. स्थिति को देखते हुए डीएवीवी कुलपति डॉ. रेणु जैन लगातार परीक्षा और गोपनीय विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही हैं.
18 दिनों से जारी है हड़ताल
बीते 18 दिनों से प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में अधिकारी, कर्मचारी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इंदौर डीएवीवी में भी कर्मचारी 6 घंटे काम बंद रखकर विरोध कर रहे हैं. इसके चलते विश्वविद्यालय के और रूटीन के काम प्रभावित हो रहे हैं. वहीं परीक्षा रिजल्ट मार्कशीट से लेकर डिग्री बनाने का काम भी बड़े स्तर पर प्रभावित हो रहा है. आंदोलन के चलते ही डीएवीवी 27 से 31 मई तक की परीक्षाएं स्थगित कर चुका है, लेकिन आंदोलन जारी रहने के कारण अब डीएवीवी ने 10 जून तक की परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं.
दरअसल, पेपर आगे बढ़ने से विश्वविद्यालय में परीक्षा और रिजल्ट की व्यवस्था बिगड़ गई है. ऐसे में स्टूडेंट्स का परेशान होना तय है. 2 जून से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले है. 27 से 31 मई के बीच बीए, बीकॉम और बीएससी फर्स्ट ईयर के तीन-तीन पेपर स्थगित किए गए और अब 10 जून तक के पेपर भी स्थगित किये गए हैं.
काम बंद आंदोलन के चलते विश्वविद्यालय को परीक्षा से जुड़ी सामग्री, पेपर और उत्तरपुस्तिकाएं केंद्रों तक पहुंचाने में मुश्किल हो रही है. यह काम डीएवीवी के नियमित कर्मचारी करते हैं. दैनिक वेतनभोगी और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को इन कामों में शामिल नहीं किया जाता. इसलिए डीएवीवी ने परीक्षाएं स्थगित की है.
यह भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में लव जिहाद, घरवालों से छुपकर अनामिका बनी 'उजमा', शादी का कार्ड वायरल होने के बाद हंगामा