MP Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट चार जून 2024 को आने शुरू हो जाएंगे. समय के साथ यह साफ होता रहेगा कि एनडीए और इंडिया गठबंधन में से कौन बाजी मारेगा. लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए और यह दावा किया गया कि बीजेपी बहुमत के आंकड़े को छू सकती है. वहीं, इंडिया गठबंधन पीछे रह जाएगी. हालांकि, एक सर्वे ऐसा है जिसने इसके उलट अनुमान लगाया है. मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर भी इस एग्जिट पोल के आंकड़े चौंकाने वाले हैं.


दरअसल, डीबी लाइव के सर्वे में बीजेपी नीत एनडीए को केवल 207-241 सीटें जीतने का दावा किया है. वहीं, इंडिया अलायंस के 255-290 सीटें जीतने का दावा किया गया है. 


बात मध्य प्रदेश की 29 सीटों की की करें तो डीबी लाइव के एग्जिट पोल में, तो यहां भी एनडीए की सीटें कम होने का दावा किया है. पिछली बार 28 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के खाते में 24-25 सीटें जाने का दावा किया गया है. वहीं, इंडिया अलायंस को 3 से 5 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.


क्या कहते हैं बाकी एग्जिट पोल
एबीपी के सीवोटर सर्वे में एनडीए को 28 से 29 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, इंडिया गठबंधन के पास 0 से 1 सीट जाने के कयास लगाए गए हैं. 


न्यूज-18 मेगा एग्जिट पोल में बीजेपी को 26-29 सीटें मिलती दिख रही हैं तो वहीं इंडिया अलायंस को 0 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं.


टाइम्स नाउ-ईटीजी के सर्वे में एनडीए के सभी 29 सीटें जीतने की बात कही गई है और इंडिया गठबंधन के खाते में 0 सीटें आती दिख रही हैं.


न्यूज 24- टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में 27-29 सीटें एनडीए और 0-2 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.


इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 28-29 और इंडिया को 0-1 सीट मिलने का अनुमान लगाया है. 


यह भी पढ़ें: MP News: देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद की कुर्बानी भूल गई सरकार? उपेक्षा का दंश झेल रहा है परिवार