सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना से परिजनों के साथ ओडिशा के जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा पर गई 18 साल की लड़की का समुद्र किनारे संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने की घटना की सीबीआई जांच की मांग भोपाल की सांसद प्रज्ञासिंह ने की है. प्रज्ञा ने सीएम शिवराज सिंह से लड़की के परिजनों की मुलाकात कराई. उन्होंने उन्हें सीबीआई जांच का मांगपत्र दिया. युवती का शव पुरी में समुद्र किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला था. शरीर का कुछ हिस्सा किसी ज्वलनशील पदार्थ से जला हुआ था. 


परिजनों को किस बात की आशंका है


इल लड़की के परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने ओडिशा के डीजीपी से चर्चा कर इस मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की थी. 


सागर जिले के बीना की युवती की मौत को लेकर सांसद प्रज्ञासिंह मंगलवार को पीड़िता के परिजनों के साथ सीएम शिवराज सिंह से भोपाल में उनके आवास पर मिलीं. उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. बीजेपी सांसद का आरोप है कि ओडिशा पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच नहीं कर रही है, जबकि युवती अर्धनग्न अवस्था में मिली थी. अधजला शरीर और चेहरा झुलसा हुआ था. किसी ने अमानवीय तरीके से बलात्कार करके हत्या कर दी थी. इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.


एमपी पुलिस गंभीरता से ले रही है मामला


बीना की बेटी की मौत को मध्य प्रदेश पुलिस ने गंभीरता से लिया है. प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने ओडिशा डीजीपी से मामले को लेकर बात की है. साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है. वहीं सागर एसपी तरुण नायक ने मामला सामने आने के बाद ओडिशा एसपी को पत्र लिखकर प्रकरण की जानकारी मांगी थी. इसका ओडिशा पुलिस ने जवाब दिया है. ओडिशा पुलिस ने कहा है कि प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें


MP News: सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को दिया छह माह का एक्सटेंशन, ये IAS अधिकारी भी थे दौड़ में