MP News: मध्य प्रदेश सरकार के 'उड़नखटोले' को मिला खरीदार, 2.36 करोड़ रुपए में इस कंपनी के साथ हुआ सौदा
MP Govt Helicopter Deal: मध्य प्रदेश सरकार 2016 से बेल- 430 हेलीकाप्टर को बेचने का प्रयास कर रही थी, कीमत अधिक होने से इसका कोई खरीददार नहीं मिल रहा था. जिसको अब एक निजी कंपनी खरीदने जा रही है.
![MP News: मध्य प्रदेश सरकार के 'उड़नखटोले' को मिला खरीदार, 2.36 करोड़ रुपए में इस कंपनी के साथ हुआ सौदा Deccan Airways Mumbai will buy CM Shivraj Singh Chouhan Helicopter in 2.36 Crore Rupees ANN MP News: मध्य प्रदेश सरकार के 'उड़नखटोले' को मिला खरीदार, 2.36 करोड़ रुपए में इस कंपनी के साथ हुआ सौदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/425233c4b48340e2cb45c6dbea834f391684564086866651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: आखिरकार मध्य प्रदेश सरकार को अपने एक हेलीकाप्टर का खरीदार मिल गया है. इसके लिए निजी विमानन कंपनी डेक्कन एयरवेज मुंबई (Deccan Airways Mumbai) से 2.36 करोड़ रुपए सौदा हुआ है. कंपनी ने 25 प्रतिशत राशि 59 लाख रुपए जमा कर एमओयू भी साइन किया है. कंपनी द्वारा शेष राशि 90 दिन में जमा कराई जाएगी.
मध्य प्रदेश सरकार का हेलीकॉप्टर बेल-430, साल 2003 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दौरान इसमें प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पोडवाल सहित अन्य वीवीआईपी भी सवार थे. इसमें वीवीआईपी घायल हो गए थे. बाद में सरकार ने इस हेलीकाप्टर को दुरुस्त कराया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इसे सही नहीं माना गया. तभी से यह हेलीकाप्टर स्टेट हैंगर पर खड़ा हुआ है. सरकार इस हेलीकाप्टर को लंबे समय से बेचने का प्रयास कर रह थी.
10 करोड़ से कम करके 2.36 करोड़ में सौदा
बताते चलें कि मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2016 में हेलीकॉप्टर बेल- 430 को बेचने का प्रयास किया था. तब इस हेलीकाप्टर की कीमत दस करोड़ रुपए निर्धारित की गई थी. इस हेलीकाप्टर को बेचने के लिए सरकार द्वारा सात बार प्रयास किए गए, लेकिन कीमत अधिक होने की वजह से इसके खरीदार नहीं मिल सके थे. नतीजतन सरकार ने इस हेलीकॉप्टर की कीमत घटाई, तब कहीं जाकर इस हेलीकाप्टर को बेचने में कामयाबी मिली है. अब इस हेलीकॉप्टर का सौदा 2.36 करोड़ में हुआ है.
90 दिन के अंदर जमा करना होगा पूरा पैसा
बता दें सरकार साल 2016 से इस हेलीकाप्टर को बेचने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए सात बार निविदा भी जारी की गई. हालांकि इस दौरान इस हेलीकाप्टर ने सरकार को 60 लाख रुपए का मुनाफा भी कराया गया हैं, क्योंकि कुछ कंपनियों ने धरोहर राशि जमा की, लेकिन बाद में वे इसे ले नहीं सकी और इस तरह सरकार को 60 रुपए का मुनाफा हुआ है. अब एक बार फिर से मुंबई की कंपनी ने 25 फीसदी राशि 59 लाख रुपए जमा कराई है. शेष राशि कंपनी द्वारा 90 दिन के अंदर जमा करानी है. राशि जमा कराते ही मध्य प्रदेश सरकार कंपनी को हेलीकाप्टर व उससे जुड़े पाट्स कंपनी को उपलब्ध करा देगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)