MP Politics: मध्य प्रदेश के उमरिया में बस (Bus Accident) पलटने से तीन लोगों की मौत के मामले में अब राजनीति गरमा गई है. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी (Deepal Joshi) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से पूछा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पद चिह्नों पर क्यों नहीं चल रहे हैं ? क्या उन्हें डिजिटलाइजेशन का पर भरोसा नहीं है ?
सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही एक बस पलटी खा गई थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. उमरिया जिले में हुए इस हादसे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधना तेज कर दिया है. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा है कि पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी में इवेंट मैनेजमेंट का काम जोरों से चल रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार इवेंट कर रहे हैं, जिसकी वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
सरकारी तंत्र से जुटाते हैं भीड़, लोग गंवा रहे जान- दीपक जोशी
दीपक जोशी ने आगे कहा कि पीएम मोदी डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रहे हैं. वह खुद टीवी पर मन की बात बोल रहे हैं, जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान हर जगह इवेंट करते हुए सरकारी तंत्र के माध्यम से लोगों की भीड़ एकत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से कई दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने मंदसौर में हुई बस दुर्घटनाओं का भी उदाहरण दिया. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि इस मामले में हुए राज्यपाल को पत्र भी लिखेंगे.
मानसिक रूप से तैयार नहीं रहते हैं बस चालक
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इवेंट में शामिल होने के लिए भीड़ सरकारी तंत्र के माध्यम से जुटाई जाती है. इसके लिए बसों का अधिग्रहण किया जाता है. स्कूल और अन्य मार्गों पर चलने वाली बसों को अचानक अधिकृत करते हुए वाहन चालकों को तुरंत भेज दिया जाता है. इस दौरान वाहन चालक मानसिक रूप से तैयार नहीं होते हैं, जिसके कारण लगातार दुर्घटना हो रही है. यदि सरकार को इवेंट इतने आवश्यक हो तो उन्हें अपनी अलग से बस खरीद लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें-