BJP on Deepak Joshi Resignation: जब राजनीतिक दल बदल जाता है तो नेताओं की अच्छाई भी उनकी बुराई दिखाई देती है. यह सब कुछ आज नहीं बल्कि कई दशकों से चला रहा है. अब दीपक जोशी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है, इसीलिए बीजेपी नेताओं को उनमें बुराई दिखने लगी है. हालांकि, बीजेपी के पितृ पुरुष माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के प्रति बीजेपी के नेताओं का क्या रवैया है? यह सवाल अपने आप में दिलचस्प है.


पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के साथ उज्जैन के विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन ने लंबे समय तक काम किया. दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद जब पूर्व मंत्री पारस जैन से कैलाश जोशी के बारे में बात की गई तो उन्होंने रोचक बात बताई. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी से उनकी कई बार मुलाकात हुई. एक बार जब वे पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि कभी भी किसी बड़े व्यक्ति से मिलने जाना हो तो उसका समय लेना चाहिए. 


कैलाश जोशी की सादगी और सरलता के कायल थे लोग
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास जनहित की योजनाओं और अन्य कार्यों के लिए वक्त पाबंद रहता है. ऐसी स्थिति में अगर समय लेकर मिलने जाया जाए तो जनहित के लिए भी मुनासिब रहता है. पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि आज भी कैलाश जोशी के इस सबक को ध्यान में रखकर बड़े राजनेताओं से वक्त लेकर मुलाकात करते हैं. पारस जैन ने यह भी बताया कि कैलाश जोशी बीजेपी के देश के बड़े नेताओं में गिने जाते थे, लेकिन उनकी सादगी और सरलता देखने लायक थी.


प्रभारी मंत्री से कहा- 'निडर होकर निष्पक्ष कार्य करो'
पारस जैन ने बताया कि वह देवास जिले के प्रभारी मंत्री भी रह चुके हैं. इस दौरान भी उनकी पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी से मुलाकात हुई थी. उन्होंने पारस जैन को कहा था कि आप निष्पक्ष और निडर होकर अपना कार्य करें. किसी के प्रभाव में आकर कोई निर्णय ना लें. जो भी कार्य हो वह भारतीय जनता पार्टी और जनता के हित में हो.


दलगत राजनीति से ऊपर उठकर रखते थे विचार
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि वे देवास जिले के ही जनप्रतिनिधि के रूप में लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं. इस दौरान विधायक और सांसद रहते कई बार पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी से उनकी मुलाकात हुई. वे हमेशा वार्तालाप और अपने विचार व्यक्त करते समय दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बात करते थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस या अन्य किसी पार्टी के नेता को भी कभी कैलाश जोशी से कोई शिकायत नहीं रही.


यह भी पढ़ें: MP News: कांग्रेस में शामिल होने के बाद दीपक जोशी की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'बुधनी से शिवराज सिंह के खिलाफ...'