MP News: कांग्रेस के हो जाएंगे दीपक जोशी, जाते-जाते BJP पर लगाए कई आरोप, टिकट मिलने को लेकर कही ये बात
Deepak Joshi to Join Congress: दीपक जोशी ने कहा कि वह बीजेपी सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब भी जाते थे, उन्हें सम्मान की कमी महसूस होती थी. यही वजह है कि वे कांग्रेस के साथ जा रहे हैं.
Deepak Joshi Congress News : पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का चित्र लेकर उनके पुत्र व पूर्व मंत्री दीपक जोशी शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पहुंचकर कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे. चुनावी साल में बीजेपी को करारा झटका देने के साथ दीपक जोशी ने बीजेपी पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं.
विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में दलबदल की राजनीति तेज हो गई है. यह पहला मौका है जब बीजेपी से कांग्रेस में जाने वालों की लंबी लाइन दिखाई दे रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र और शिवराज सरकार में मंत्री रहे दीपक जोशी ने कांग्रेस में जाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे शनिवार को सुबह 11:00 बजे अपने कुछ मित्रों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर पहुंचकर कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे.
'बागली विधानसभा में हुआ 19 करोड़ का घोटाला'
इसके पीछे उन्होंने कई ऐसे कारण गिनाए जो शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं. उन्होंने कहा कि बागली विधानसभा में 19 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ जिसे लेकर उनके द्वारा लगातार आवाज उठाई गई मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि वह बीजेपी सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब भी जाते थे, उन्हें सम्मान की कमी महसूस होती थी. यही वजह है कि वे कांग्रेस के साथ जा रहे हैं.
टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई- दीपक जोशी
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि वह बिना शर्त कांग्रेस ज्वॉइन कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस से टिकट की मांग भी नहीं की है. गौरतलब है कि दीपक जोशी जिस हाटपिपलिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार थे, वहां से अब बीजेपी मनोज चौधरी को मैदान में उतारेगी. सिंधिया समर्थक मनोज चौधरी के बीजेपी में आने के बाद से ही दीपक जोशी को अपना राजनीतिक भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा था. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि वह केवल सम्मान के लिए कांग्रेस ज्वॉइन कर रहे हैं.
'जहां पूर्व मुख्यमंत्री बैठते थे वे सभी ठिकाने ध्वस्त'
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने एक और बड़ा आरोप लगाया कि जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी बैठते थे, उन सभी ठिकानों को बीजेपी सरकार ने अतिक्रमण बता कर ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि इन दुकानों में बीजेपी से जुड़े पुराने कार्यकर्ता व्यापार करते थे. उन्होंने एक एक व्यक्ति का नाम बताकर अतिक्रमण के नाम पर दुकान हटाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जहां पर पूर्व मुख्य मंत्री कैलाश जोशी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते थे, उन सभी स्थानों को हटाने के लिए बीजेपी नेताओं ने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था.